दिल्ली से बड़ी खबर: बंद होगा एयरपोर्ट टर्मिनल-2, सारी उड़ानें रद्द

महामारी कोरोना के मद्देनजर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई की मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-05-12 07:01 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना के मद्देनजर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई की मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। इस अहम फैसला कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में भारी कमी आने के कारण लिया गया है।

ऐसे में बताया जा रहा है कि 17 मई की मध्यरात्रि से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी।

ये है कारण

इस बारे में मिली जानकारी में बताया गया है कि वर्तमान में दिल्ली हवाईअड्डे से एक दिन में लगभग 325 उड़ानों का संचालन हो रहा है। जबकि महामारी से पहले हवाईअड्डे से करीब 1,500 उड़ानों का संचालन होता था। इस दौरान महामारी की दूसरी लहर से भारत का विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। वहीं इसी बीच दिल्ली हवाई अड्डे ने यह फैसला लिया है।

साथ ही नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते कुछ हफ्ते में घरेलू यात्रियों की संख्या 2.2 लाख प्रतिदिन से कम होकर 75,000 प्रतिदिन रह गयी है।  दूसरी लहर के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या भी काफी कम हुई हैं।


Tags:    

Similar News