Weather Today: देशभर के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जम्मू में बर्फबारी से गिरेगा तापमान, जानें आज का मौसम
Weather Today: आईएमडी ने आज के मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
Weather Today: देश के कई हिस्सों में अब ठंड की वापसी हो चुकी है तो वहीं कई हिस्से ऐसे भी है, जहां पर बारिश और ठंडी हवाओं ने न्यूनतम तापमान कम बनाए रखा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज की मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि 10 मार्च को देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) होने की संभावना है। साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं। चलिए जानते हैं कि आपके राज्य/शहर में आज मौसम (Weather Report Today) कैसे रहने वाला है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार को महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट या मध्य बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलने और ओले गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा अगले 24 घंटे के अंदर गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की बात कही गई है।
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यही नहीं अगर आप गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में रहते हैं तो आज हल्की बारिश और हिमपात के लिए भी तैयार रहें, मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही कहा गया है कि आने वाले कुछ समय में गुजरात में गर्मी का असर शुरू हो जाएगा और पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा?
अगले 2 से 3 दिनों के दौरान केरल और माहे में हल्की से मध्य बारिश / गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश हो सकती है। शुक्रवार को महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में छिटपुट बारिश हो सकती है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।