गाड़ी पलटने से किसान यूनियन के 30 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

Update: 2017-06-22 08:59 GMT

इलाहाबाद: इलाहाबाद में गंगापार के थरवई थाना क्षेत्र के हार्टमनगंज हॉस्पिटल के सामने बुलेरो पिकप मैक्स गाड़ी पलट जाने से भारतीय किसान यूनियन के 30 कार्यकर्ता घायल हो गए और एक किसान की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

-हादसा थरवई थाना क्षेत्र के हार्टमनगंज के अस्पताल के सामने का है।

-जहां 5 बजे शाम को एक बुलेरो पिकप मैक्स गाड़ी हॉस्पिटल के सामने पहुंचते ही ढाल के कारण पलट गई।

-जिससे उसमें सवार भारतीय किसान यूनियन के कार्यकार्ता हरिचंद्भ भारतीय (25 वर्ष), द्वोपदी यादव (30 वर्ष), हेमंत शुक्ला (60 वर्ष), राजकुमारी (35 वर्ष), सुशीला (40 वर्ष), राममूरत (25 वर्ष) व होरी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

-जबकि बहरिया निवासी घायल आशाराम (50 वर्ष) को हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई।

आगे की स्लाइड में पढ़िए हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी

-ये सभी यूनियन के प्रभारी गंगापार बबलू दूबे के साथ सभी किसान कार्यकर्ता एक मीटिग झूसी में गए थे।

-उसके बाद ये सभी लोग थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के सिलसिले में विज्ञप्ति देने गए थे।

-लौटते समय थरवई थाना क्षेत्र के हार्टमनगंज अस्पताल के सामने पहुंचटे ही बुलेरो पिकप गाडी अनियंत्रित हो कर पलट गई।

-वहां के स्थाई लोगों ने तुरंत पलटी गाडी़ को सीधा कर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।

-गांव वालों की सूचना पर थरवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत हॉस्पिटल भेजा

-मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

आगे की स्लाइड में देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें

 

 

Tags:    

Similar News