बुर्के में आई महिलाओं ने 4 सेकेंड में उड़ाए लाखों के जेवर, वारदात सीसीटीवी में कैद

Update:2017-07-03 15:43 IST

मेरठ: मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉप पर बुरका पहनकर आई पांच महिलाओं ने चंद सेकेंड में ही लाखों के जेवर उड़ा दिए। महिलाओं ने सोने के रेट पूछने के बहाने से तीन लाख के जेवर चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देने वाली वाली महिलाऐं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

एक साथ पहुंची महिलाएं

-गंगानगर डी-51 निवासी सुरेश चंद्र वर्मा की श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से कसेरू बक्सर टेम्पों स्टैंड पर दुकान है।

-रविवार देर शाम पांच महिलाएं दुकान पर पहुंची। जिसमें दो महिलाओं ने चेहरे पर कपड़ा लपेट रखा था। जबकि तीन महिलाएं बुर्का पहने हुए थीं।

-पीड़ित सुरेश चंद्र के मुताबिक महिलाओं ने पहले सोने की अंगूठी और फिर कंगन दिखाने के लिए कहा।

-चेहरे पर कपड़ा ढके महिला कैश काउंटर की तरफ आकर सुरेश चंद्र वर्मा के सामान देखने लगी।

-उनके बराबर में दुकान के अंदर की ओर तीन बुर्के वाली महिलाएं बैठ गई।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे दिया लूट को अंजाम

महज चार सेकेंड दिया वारदात को अंजाम

-महिलाओं ने काउंटर पर सफेद रंग की पॉलिथीन रख दी और दुकानदार को बातों में लगा लिया।

-महिलाओं ने महज चार सेकेंड में 250 ग्राम बालियों से भरा डिब्बा चुराकर बुर्के के अंदर रख लिया।

-चोरी की वारदात को अंजाम देते ही पांचों महिलाएं एक साथ दुकान से बाहर निकल गई।

-एक महिला सामान लेने पहुंची तो चोरी हुए डिब्बा चोरी होने का पता चला।

-दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो मामला सामने आया।

-पीड़ित ने गंगानगर थाने में पांच अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है।

-गंगानगर एसओ ओमवीर गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बुर्का पहने महिलाएं सामान निकालती दिख रही हैं।

-फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News