Etah News: एटा में तीन रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत तथा 22 घायल
Etah news एटा जनपद में बीते तीन घंटों में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटी घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए
Etah news जनपद में बीते तीन घंटों में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटी घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई तथा दस लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वही दो वाइक नमस्ते की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रेफर किया गया है।
पहली घटना जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम असद पुर के पास घटी जिसमें दो बाइक सवारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ओमप्रकाश पुत्र चतुर सिंह उम्र 35 वर्ष योगेंद्र पुत्र अमर सिंह उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर पीछे बैठे हुकम सिंह पुत्र कालीचरण तथा ओम वीर पुत्र राम भरोसे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है।
वहीं दूसरी घटना थाना मलावन के ग्राम छछैना के पास घटी जिसमें एक वोलैरो को सडक पर गाय बचाते समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने रौंद डाला जिससे वोलैरो सवार आठ लोग घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से एटा के मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है प्रभारी निरीक्षक मलावन राजीव कुमार ने बताया बोलेरो सवार अपने गांव भौगांव जनपद मैनपुरी से राजस्थान बागढ जात करने जा रहे थे तभी रास्ते में उस घटना घटी सभी घायलों को कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया है जहां 3 की हालत गंभीर बताई जाती है
आपको बताते चलें आज प्रातः जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र मैं वृंदावन दर्शन कर वापस लौटते समय ट्रैक्टर के पलट जाने से दो की मौत हो गई थी तथा एक दर्जन श्रद्धालु घायल हुए थे जिससे आज घटी इन तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा 22 लोग घायल हो गए जनपद में लगातार बढ़ रही एक्सीडेंट होने की घटनाओं से आम जनमानस चिंतित है और इन सारी घटनाओं के पीछे का कारण वह तेज रफ्तार तथा खराब सड़कें मांन रहा है