बराक ओबामा केे साथ अपनी फोटो दिखाकर करता था ठगी, खुद को बताता था IFS का अधिकारी

Update:2016-11-07 10:42 IST

आगरा: ताज नगरी में पुलिस ने एक शातिर ठग को अरेस्‍ट किया है यह ठग खुद को आईएफएस का अधिकारी बताकर लाल और नीली बत्ती की गाड़ी से चलता था। इतना ही नहीं इसके पास से कुछ फोटोज बरामद हुई हैं जिसमें वह अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ दिखाई दे रहा है इन्‍हीं तस्‍वीरों को दिखाकर वह लोगों को आकर्षित करता था ।

आईएएस की तैयारी कर रहा था शातिर

-हाथरस में थाना सिकन्दराउ के माधुरी गांंव में रहने वाले गौरीशंकर नाम के नटवर लाल को आगरा पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है।

-यह आईएएस की तैयारी कर रहा था।

-अपनी गाड़ी़ पर नीली बत्ती लगाकर सेना की वर्दी पहनकर चलता था।

आरोपी गौरी शंकर चौहान के मुताबिक़

-वह संजय पैलेस से आईएएस की तैयारी कर रहा है और शौक के लिए वह खुद को आईएफएस का अधिकारी बताता है।

-इस शातिर ठग के पास से अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कुछ फोटो भी करा रखे हैं।

-इनको दिखाकर यह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करता है।

-थाना सदर पुलिस के हाथ लगे इस शातिर के पास से गाड़ी़ पर लगाए जाने वाली लाल और नीली बत्ती, आर्मी की ड्रेस, कई प्रकार के आई कार्ड बरामद किए हैंं।

कई धाराओं दर्ज हुआ केस

-सीओ सदर असीम चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया युवक लाल नीली बत्ती लगाकर खुद को अधिकारी तो कभी आर्मी में बताता था।

- इसके पास से ओबामा के साथ खींचे फोटो भी मिले हैंं।

-पुलिस इससे पूछताछ कर रही है और इसके खिलाफ धारा 420,468,471,170,171 केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    

Similar News