पुलिस कस्‍टडी में हिस्ट्रीशीटर की मौत, SO समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

Update: 2016-09-24 04:38 GMT

मुरादाबाद: पुलिस क्स्टरडी में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो जाने के मामले में देर रात एसएसपी नितिन तिवारी ने एसओ समेत दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। परिजनों का आरोप था की थाना हजरतनगर गढ़ी के एसओ परवेज चौहान गुरुवार को शबलू को पकड़कर थाने लाए थे। यहां पुलिस ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। एसओ परवेज चौहान, कांसेबल, रबित कुमार,हिमांशु,सनी तोमर,कपिल,देव शर्मा, राहुल कुमार,योगेन्द्र कसाना, सतेंद्र कुमार,सचिन सोनू को देर रात एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में दी युवक को थर्ड डिग्री

क्या था मामला

-हजरतनगर गढ़ी पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि मढ़न गांव का रहने बाला हिस्ट्रीशीटर शबलू अपने मामा के घर सिरसी आया हुआ है।

-एसओ सहित पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर को उसके मामा के घर से दोपहर को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

-आरोप है की सबलू से देर रात थाने में पूछताछ की गई और उसे पीटा गया।

-शुक्रवार दोपहर हजरतनगर गढ़ी की पुलिस उसे लेकर बिलारी पहुंची।

-यहां हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती दिखाकर रेफर करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें...पुलिस के सामने दबंगों ने की FIRING, फाड़ी वर्दी, दुकानदार को पीटा

-सूचना मिलते ही परिजन थाने पर पहुंच गए और थाने का घेराव किया।

-एसएसपी ने बबाल का खतरा देखते हुए कई थानों से पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएसी बुला ली।

-डीआईजी ओंकार सिंह के आदेश के बाद एसएसपी नितिन तिवारी ने एसओ सहित 10 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

-हिस्ट्रीशीटर के पिता की माने तो पुलिस उनसे 5 लाख रुपये मांग रही थी।

यह भी पढ़ें...मुरादाबाद में पुलिस हिरासत में हिस्ट्रीशीटर की मौत, डीएम ने जांच के आदेश दिए

Similar News