Kaushambi Crime News: पुलिस पर उठे सवाल, खुलेआम घूम रहे हत्यारे, क्यों गिरफ्तार
मृतक नितिन के परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि पिपरी पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर चुकी है।
Kaushambi Crime News: यूपी में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में 23 सितंबर की रात्रि नितिन कुमार केसरवानी उर्फ छोटू के ऊपर चाकुओं से लगातार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। मामले में परिजनों ने सुनील कौशल और मंगल साहू के नाम हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने एक आरोपी को 4 दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन दूसरा आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। चर्चाओं पर जाए तो आरोपी खुलेआम घूम रहा है।इस हत्याकांड के आरोपी के लोकेशन को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। यदि पुलिस ने उसके परिजनों, रिश्तेदारों के मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया होता।
और आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर उसके खुलासे का प्रयास किया होता तो अब तक हत्या अभियुक्त पुलिस की चौखट पर होता। लेकिन पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे में गंभीरता नहीं दिखाई है। सर्विलांस के माध्यम से हत्यारे का लोकेशन तलाश कर पुलिस ने गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया है। जिससे पिपरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
पिपरी थाना क्षेत्र में 7 दिनों पूर्व बेखौफ तरीके से मनौरी बाजार में हुए इस हत्याकांड के खुलेआम घूम रहे नामजद आरोपी को थाना पुलिस खोज नहीं पा रही है। मृतक नितिन के परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि पिपरी पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर चुकी है। जिससे आरोपी के गिरफ्तारी करने में पुलिस हिला हवाली कर रही है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि हत्या का नामजद अभियुक्त फिर गंभीर वारदात कर सकता है। परिजनों ने पुलिस आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हत्याकांड के दूसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।