UP: पांच दिन पहले नाबालिग से युवकों ने की थी छेड़खानी, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश

एसएसपी ऑफिस के समाने मंगलवार को एक नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। बीते गुरुवार को कुछ युवकों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी।;

Update:2017-05-23 19:02 IST

आगरा: एसएसपी ऑफिस के समाने मंगलवार (23 मई) को एक नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि बीते गुरुवार को कुछ युवकों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी। इसपर पीड़िता ने जगदीशपुरा थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

इससे नाराज पीड़िता मंगलवार को अपनी मां और बहन के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची जहां तीनों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। बाद में जब पुलिस ने उन्हें आत्मदाह से रोकने की कोशिश की, तो पुलिस और पीड़ित परिजनों के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में किसी तरफ पुलिस ने मामला शांत कराया। परिजनों का आरोप है, कि नाबालिग बच्ची से रेप का प्रयास करने वाले नामजद आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं ।

क्या है मामला?

-मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला इलाके का है।

-यहां की रहने वाली एक नाबालिग के साथ कुछ युवकों ने गुरुवार को रेप करने की कोशिश की थी।

-पीड़ित ने इस मामले की सूचना जगदीशपुरा थाना में दी थी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

-आज पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

एसपी क्राइम आनंद कुमार ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है, और तत्काल कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाना इंचार्ज सूचित किया गया है।

Tags:    

Similar News