रेलवे कर्मी करवाता था पार्सल से बेशकीमती सामानों की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

Update:2017-03-01 17:53 IST

आगरा: ट्रेन के पार्सल से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी करने वाला बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। इस रैकेट में एक रेलवे कर्मी भी शामिल है। यह रेलवे कर्मी अपने वॉकी टॉकी से मोबाइल चोरों की मदद करता था। बुधवार (1 मार्च) को रेलवे पुलिस ने रेलवे कर्मी सहित 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 20 लाख की कीमत के 110 मोबाइल, और नगदी बरामद हुई है।

क्या है मामला?

-ट्रेनों के पार्सल (एसएलआर) को काटकर शातिर चोर महंगे मोबाइल, पेंट, दवाएं और कपड़े चोरी करते थे।

-एसपी जीआरओ अजय कुमार ने बताया कि इस गैंग में रेलवे का एक कर्मचारी शाहिद भी शामिल है।

-शाहिद शंटिंग का काम करता है।

-यह गैंग पार्सल में चोरी करते समय रेलवे के वॉकी टॉकी का भी इस्तेमाल करते थे।

-जिससे रेलवे कर्मचारी और अन्य लोगों के आने पर साथी चोरों को आगाह किया जा सके।

एक मुखबिर से गैंग के बारे में सूचना मिली

-जीआरपी की टीम ने आगरा कैंट स्टेशन से रेलवे कर्मचारी शाहिद निवासी रेलवे कॉलोनी थाना कश्मीरी, सलीम निवासी टूंडला, ताहिर निवासी अलीगढ और मानसदास निवासी दिल्ली को अरेस्ट किया है।

-जीआरपी ने चोरों से 110 मोबाइल जब्त किए हैं।

-साथ ही रेलवे का वॉकी टॉकी भी बरामद किया है।

Tags:    

Similar News