Moradabad News: दामाद ने सास को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में दामाद ने आपसी विवाद के बाद तैश में आकर अपनी सास को गोली मार दी।

Report :  Shahnawaz
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-10-25 18:21 IST

मुरादाबाद: दामाद ने सास को मारी गोली

Moradabad News: मुरादाबाद जनपद (Moradabad District) के थाना मझोला इलाके के लाइनपार क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दामाद ने आपसी विवाद के बाद तैश में आकर अपनी सास को गोली मार दी, गोली लगने से बुजुर्ग महिला ( elderly lady ko maari goli) गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां घायल महिला का इलाज किया जा रहा है। इस बीच गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सिविल लाइन अस्पताल पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि मुरादाबाद के लाइन पार इलाके में सास का टोकना दामाद को इतना बुरा लगा कि उस ने गुस्से में आकर सास को गोली मार दी, परिजनों के मुताबिक आरोपी दामाद कोई काम धंधा करता नहीं था, जिसके चलते घायल महिला की बेटी अपनी माँ के घर आकर उसके साथ रहने लगी थी, दामाद पत्नी को वापस ले जाने आया था। बेटी पति के साथ जाना नहीं चाहती थी। बेटी दामाद के विवाद में सास ने दामाद को टोक दिया तो दबंग दामाद ने आक्रोशित होकर देसी तमंचे से सास को गोली मार दी, गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।



 सास को गोली मारकर दामाद फरार

इस घर के लोग जब महिला के उपचार में लगे थे मौका पाकर दामाद भाग खड़ा हुआ। इस बीच महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के साथ ही एसपी सिटी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश में जुट गये, पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित करके कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News