UP Crime News: यूपी में आज हुई ये बड़ी आपराधिक घटनाएं, एक क्लिक में पढ़ें यहां
UP Crime News: यूपी में आज यानी गुरुवार को कई बड़ी आपराधिक घटनाएं देखने को मिली। कहीं पुलिस ने किसी अपराधी को पकड़ा तो कहीं पर पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगे हैं।
UP Crime News: यूपी में आज यानी गुरुवार को कई बड़ी आपराधिक घटनाएं देखने को मिली। कहीं पुलिस ने किसी अपराधी को पकड़ा तो कहीं पर पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं बुलंदशहर से एक अच्छी खबर भी सामने आई, जहां पर चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे को कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है, तो चलिए नजर डालते हैं कुछ आपराधिक घटनाओं पर-
बुलंदशहर में एडीजे स्पेशल पोक्सो कोर्ट की न्यायधीश डॉ. पल्लवी अग्रवाल ने 4 साल की चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे मारूफ को दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 50 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनायी है। बता दें कि 3 अगस्त को पिता व परिजन के बाहर जाने के बाद जब घर में 4 वर्षीय मासूम बच्ची अपने घर पर अकेली थी तो ताऊ के लड़के मारूफ ने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में पिता ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, पोस्को एक्ट, 452, 308,323, 34, 352, 504,506 के तहत शिकायत दर्ज करायी थी।
लूट के आरोपियों का बढ़ाया गया इनाम
वहीं दूसरी ओर आगरा में चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये लूटने के आरोपी वाणिज्यकर विभाग के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर और वाणिज्यकर अधिकारी अभी फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और पुलिस की तीन टीमों ने दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। अब फरार अधिकारियों पर 50-50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस उनके घरों पर कुर्की करने के नोटिस भी चस्पा कर चुकी है।
मथुरा के गोविंद नगर में महाविद्या कालोनी निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल की रात अपने चालक राकेश चौहान के साथ लखनऊ से कार से लौट रहे थे। कार में उनका एक थैला रखा था, जिसमें 43 लाख रुपये रखे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित फतेहबाद टोल पर वाणिज्यकर विभाग की टीम ने उन्हें रोका। आरोप है कि यहां से उन्हें जयपुर हाउस स्थित कार्यालय लाया गया और उनसे 43 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में लोहामंडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें नामजद कांस्टेबल संजीव कुमार और चालक दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार अभी फरार हैं।
मुरादाबाद में अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जबकि मुरादाबाद की मैनाठेर थाना पुलिस पर एक अधिवक्ता ने गंभीर आरोप लगाया है। अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस उसके भाई के साथ हुई लूट की घटना में कार्रवाई ना कर आरोपियों का साथ दे रही है, इस मामले में वकील ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया है। अधिवक्ता का आरोप है कि उसके भाई के साथ मोटरसाइकिल से जाते समय बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके भाई के साथ लूटपाट की, विरोध करने पर उसके भाई आकाश को गंभीर रुप से घायल कर दिया, पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, अधिवक्ता ने पुलिस को धमकी दी कि अगर पुलिस ने कार्यवाही नही की तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेगा।
दरअसल, मुरादाबाद के थाना मेनेठार इलाके में आकाश नाम के व्यक्ति को 25 जुलाई की रात दो बदमाशों ने बाइक से पीछा कर टक्कर मारकर गिरा दिया। उसके बाद बदमाशों के कई साथी और आ गये। सभी ने आकाश के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।जब पीड़ित आकाश ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर उसे सड़क पर डाल दिया और फ़रार हो गये। पीड़ित का आरोप है कि थाना मैनाठेर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
फर्जी फूड इंस्पेक्टर बन वसूली कर रहे युवक गिरफ्तार
वहीं, बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में फर्जी फ़ूड इंस्पेक्टर बनकर दुकानों से वसूली कर रहे चार युवकों को शक होने पर व्यापरियों ने पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। पयागपुर थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि चारों अपने आपको फ़ूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहे थे। चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।