गंगा स्नान के बाद मंदिर में रुकी महिला, तमंचे के बल पर तीन युवकों ने किया गैंगरेप

गंगा स्नान के बाद देर रात अपने बहनोई के साथ जलालाबाद के परशुराम मंदिर में जल चढ़ाने गई एक दलित के महिला से तीन युवकों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

Update: 2016-10-18 10:56 GMT

शाहजहांपुर: गंगा स्नान के बाद देर रात अपने बहनोई के साथ जलालाबाद के परशुराम मंदिर में जल चढ़ाने गई एक दलित के महिला से तीन युवकों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला ?

-मामला यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद का है।

-जहां लखीमपुर की रहने वाली एक दलित महिला अपने बहनोई के साथ सोमवार को फरूखाबाद गंगा स्नान करने गई थी।

-महिला के मुताबिक, गंगा स्नान के बाद फरूखाबाद से लौटते वक्त काफी रात हो गई।

-जिसके चलते वे दोनों शाहजहांपुर के जलालाबाद में परशुराम मंदिर चले गए और मंदिर में जल चढ़ाने के बाद वहीं रुक गए।

यह भी पढ़ें ... फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों का आरोप- पत्नी ने संपत्ति के लिए की हत्या

-मंदिर के पास पहले से ही तीन युवक बैठे थे। जो अपना नाम नवीन और नवनीत बता रहे थे।

-महिला ने बताया कि उसे तीसरे युवक का नाम नहीं पता है।

-महिला के मुताबिक, तीनों युवकों ने पहले तो विक्टिम के बहनोई के साथ दोस्ती की।

-उसके बाद वह भी मंदिर में आ गए। रात होने के कारण मंदिर के पास सुनसान था।

यह भी पढ़ें ... बेखौफ बदमाशों का कहर, कोर्ट जाते वक्त गैंगरेप विक्टिम को मारी गोलियां, हालत गंभीर

-महिला के मुताबिक, कुछ देर बातचीत करने के बाद तीनों युवकों ने उसे और उसके बहनोई के साथ मारपीट शुरू कर दी।

-जिसके बाद तीनों युवक महिला को जबरन मंदिर के पास एक खंडहर में ले गए और तमंचे के बल पर गैंगरेप किया।

-घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।

क्या कहना है पुलिस का

एएसपी ग्रामीण रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि विक्टिम की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विक्टिम को मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News