विश्व दिव्यांग दिवस से पहले टूटा कहर, बैसाखी पर खड़े शिक्षक की गोली मार कर हत्या
विश्व दिव्यांग दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को डॉ. राकेश रोज की तरह सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंचे। उन्होंने अपनी स्कूटी स्कूल के बाहरी बरामदे में खड़ी की और जैसे ही मुड़े नकाबपोश बदमाशों में से एक ने उनकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी।;
गोरखपुर: दिव्यांगों के जज्बे को सलाम करने के लिए शनिवार को पूरी दुनिया विश्व दिव्यांग दिवस मना रही है। देश में भी इस मौके पर जोरदार समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन गोरखपुर में दिव्यांग दिवस के कुछ घंटों पहले ही गुंडों ने कॉलेज में घुस कर एक दिव्यांग शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी।
इस घटना से जिले में खौफ और शोक की लहर दौड़ गई है।
शिक्षक की हत्या
-यह सनसनीखेज घटना चिलुवाताल इलाके के सिन्होरवा प्रतापपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर कन्या इंटर कालेज की है।
-कॉलेज में इसी इलाके के बुढ़ियाबारी गांव निवासी डॉ. राकेश सिंह उर्फ़ पप्पू (35) शिक्षक थे। कॉलेज में वह क्लेरिकल काम भी देखते थे।
-डॉ. राकेश सिंह दोनों पैर से दिव्यांग थे।
-शुक्रवार को, यानी विश्व दिव्यांग दिवस से एक दिन पहले डॉ.राकेश रोज की तरह सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंचे।
-उन्होंने अपनी स्कूटी स्कूल के बाहरी बरामदे में खड़ी की और जैसे ही मुड़े नकाबपोश बदमाशों में से एक ने उनकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी।
हत्या से हड़कंप
-विकलांग होने के कारण वह किसी तरह का विरोध नहीं कर सके और ज़मीन पर गिर पड़े।
-इसके बाद दोनों बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
-गोली चलने की आवाज सुनकर कॉलेज में अफरातफरी मच गयी।
-घायल राकेश को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
-सूचना मिलते ही एसएसपी राम लाल वर्मा ने पुलिस बल के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल का जायजा लिया।
-परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है और तफ्तीश के लिए पुलिस की अलग अलग टीमों को लगाया गया है।
-एसपी सिटी हेमराज मीना ने बताया कि अभी तक किसी रंजिश की जानकारी नहीं मिली है।
आगे स्लाइड्स में देखिए पुलिस तफ्तीश से जुड़े फोटोज...