दिल्ली में 15 दिसंबर से शुरू होंगे नर्सरी के एडमिशन, इससे पहले जानें ये जरूरी बातें

Update:2018-11-30 10:12 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के करीब 1,600 निजी स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक 2019-20 सत्र के लिए नर्सरी की कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात जनवरी है। सरकार ने नर्सरी के लिए ऊपरी उम्र सीमा चार साल से कम, केजी के लिए पांच साल से कम और पहली कक्षा में दाखिले के लिए छह साल से कम की आयु निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें— UPTET: फाइनल आंसर की आज और रिजल्ट दो चरणों में इस तारीख तक होगा जारी

कैसे होगा प्रवेश

चयनित बच्चों को प्राप्त हुए अंकों के साथ उनकी पहली सूची चार फरवरी को जारी की जाएगी। दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च को संपन्न होगी। प्री-स्कूल, प्री प्राइमरी और पहली कक्षा में 25 फीसदी सीठें आर्थिक रूप से कमजोर/ वंचित समूहों (ईडब्ल्यूएस/डीजी) के लिए आरक्षित होंगी। निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को ओपेन सीटों पर दाखिले के लिए योग्यता 14 दिसंबर तक अपनी अपनी वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें— पैरंट्स के लिए परेशानी: नर्सरी के एडमिशन में फंस संकता है उम्र का चक्कर!

प्रवेश के पहले जानें ये बड़ी बातें

1. एडमिशन के लिए जेंडर, गोद लिए बच्चे, जुड़वा बच्चे, पैरंट्स की योग्यता या अचीवमेंट (म्यूजिक, खेलकूद, नैशनल अवॉर्ड विनर वगैरह), स्कूल के ट्रांसपोर्ट, बच्चे का स्टेटस ऐडमिशन मानदंड में शामिल नहीं किए जायेंगे।

2. इसी सत्र 2019-20 से अपर एज लिमिट लागू हो चुकी है। निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक, नर्सरी के लिए कम से कम 3 साल, केजी के लिए 4 साल और क्लास 1 के लिए 5 साल होनी चाहिए। साथ ही, नर्सरी के लिए अपर एज लिमिट 4 साल से कम, केजी के लिए 5 साल से कम और क्लास 1 के लिए 6 साल से कम उम्र (31 मार्च तक) होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें— अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली एडमिशन 2019: पढ़ें MBA में आवेदन संबंधी पूरी डिटेल्स

3. 5 से 12 फरवरी तक पैरंट्स पहली लिस्ट से जुड़ी अपनी शिकायत या सवाल स्कूल से कर सकते हैं। दूसरी ऐडमिशन लिस्ट, वेटिंग लिस्ट के साथ 21 फरवरी को जारी होगी। इस लिस्ट को लेकर 22 फरवरी से 28 फरवरी तक पैरंट्स अपनी शिकायतें रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर तीसरी लिस्ट 15 मार्च को जारी होगी। ऐडमिशन प्रोसेस 31 मार्च को बंद हो जाएगा।

4. हर स्कूल को शेड्यूल नोटिस बोर्ड और वेबसाइट में डालनी होगी और 7 जनवरी तक ऐडमिशन फॉर्म जमा करने होंगे। रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये से ज्यादा नहीं ली जाएगी और प्रॉस्पेक्टस लेना पैरंट्स की पसंद होगा।

Tags:    

Similar News