आज है अंतिम तारीखः बैंकों में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए तुरंत करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। योग्य उम्मीदवारों को 15 सितंबर 2020 तक इस पद के लिए आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।;

Update:2020-09-15 11:51 IST
आज है अंतिम तारीखः बैंकों में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए तुरंत करें आवेदन

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी के लिए अगर आप इच्छुक हैं तो आज आपके लिए सुनहरा अवसर है। सरकारी नौकरी पाना सबकी इच्छा होती है। सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बैंक में कई पदों पर आवेदन मांगा गया है। बता दें कि नैनीताल बैंक में बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है।

आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। योग्य उम्मीदवारों को 15 सितंबर 2020 तक इस पद के लिए आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी।

पदों का विवरण इस प्रकार है

क्लर्क - 80 पद

प्रोबेशनरी ऑफिसर - 75 पद

कुल पदों की संख्या - 155

ये भी देखें: कोरोना से जंग जीतने में भारत सबसे आगे, ब्राजील को छोड़ा पीछे

2,000 रुपये आवेदन शुल्क

प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। वहीं नैनीताल बैंक क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 15 सितंबर 2020

ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए आखिरी तारीख: 15 सितंबर 2020

ये भी देखें: पाकिस्तान में मचा बवाल: सड़कों पर उतरे लाखों लोग, इमरान सरकार की हालत खराब

योग्यता

नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन का होना और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।

आयु सीमा

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क के पदों पर 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गिनती 31 जुलाई 2020 तक के आधार पर की जाएगी।

वेतनमान

प्रोबेशनरी ऑफिसर - पे स्केल 23700 रुपये से 40020 रुपये प्रति माह। करीब 7।00 लाख रुपये सालाना CTC होगा।

क्लर्क - पे स्केल 11765 रुपये से 31540 रुपये प्रति माह। इसके अलावा उम्मीदवार स्पेशल अलाउंस पाने के भी हकदार होंगे।

ये भी देखें: उन्नाव के पूर्व डीएम पर दर्ज होगी FIR, कंपोजिट ग्रांट घोटाले की जांच में पाए गए दोषी

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News