Bihar Board Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होगा जारी, ऐसे करें चेक

आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं और परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्प फॉलो करने होंगे। हम उन्हीं स्टेप्स को आसान भाषा में आपको बताने जा रहे हैं।

Update: 2021-03-26 06:21 GMT
Bihar Board Result 2021: मोबाइल पर इन 5 स्टेप्स में ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी करेगी। बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट बीएसईबी कार्यालय में जारी होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे।

बीएसईबी बिहार बोर्ड 2021 की 12वीं परीक्षा दे चुकें 13.5 लाख विद्यार्थी मोबाइल पर यहां से ऐसे चेक करें रिजल्ट। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। परिणाम जारी होने के बाद आप onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर देख सकते हैं। आप अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकते हैं और परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्प फॉलो करने होंगे। हम उन्हीं स्टेप्स को आसान भाषा में आपको बताने जा रहे हैं।

यह पढ़ेंं.....UP में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान: 4 चरणों में होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

मोबाइल पर ऐसे चेक

स्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए ब्राउजर खोलें।

स्टेप 2: अब किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट जैसे Biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online को खोलें.

स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें।

 

स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

यह पढ़ेंं.....कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 59,118 नए मामले, इस साल का टूटा रिकाॅर्ड

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा

बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 13.84 लाख छात्रों ने भाग लिया था। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। पिछले वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से, 4,69,439 विद्यार्थी सेकंड डिविजन से और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए थे।

Tags:    

Similar News