लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के लिए करें आवेदन

Update:2018-11-30 02:24 IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 28 नवम्बर गुरुवार से पीएचडी दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां से पीएचडी करने के इच्छुक छात्र 20 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें— जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि, बढ़ी जानें जरूरी बातें

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की अंतिम तारीख: 20 दिसंबर

लेट फीस के साथ आवेदन: २६ दिसंबर तक

प्रवेश परीक्षा: 10 जनवरी

परीक्षा का रिजल्ट: 18 जनवरी

इंटरव्यू: 20 से 30 जनवरी के बीच

ये भी पढ़ें— NAARM हैदराबाद से पीजी डिप्लोमा-टीएमए करने के लिए करें आवेदन

अधिकतम दो विषयों में ही आवेदन

अब एक अभ्यर्थी अधिकतम दो ही विषयों में आवेदन कर सकेंगे। सभी विषयों की परीक्षा एक ही दिन होगी। ऐसे में जो दो पेपर में आवेदन करेंगे, उन्हें पहले पेपर के तुरंत बाद ही दूसरा पेपर दिया जाएगा। सभी को 45-45 मिनट के दो पेपर देने हैं। पहला पेपर रिसर्च मैथडॉलजी का होगा, जबकि दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा।

आवेदन शुल्क: 2000 रुपये

एससी/एसटी छात्रों के लिए यह शुल्क 1000 रूपये

ये भी पढ़ें— प्राइवेट मांटेसरी का अनोखा प्रबंधन: पैसा नहीं, पौधा है इस स्कूल की फीस

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर दिए गए ऐडमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पीएचडी पर क्लिक करते ही एडमिशन का पोर्टल खुलकर आ जाएगा। यहां आवेदन की प्रक्रिया आठ चरण की होगी। सभी चरण पूरे करने के बाद आवेदन शुल्क 2000 रुपये का भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News