लॉ की परीक्षा में पाएँ चार लाख की स्कॉलरशिप
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल, लॉ की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। काउंसिल ने इंडिया टॉपर स्कॉलरशिप 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये स्कॉलरशिप लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल की ओर से दी जाएगी।
लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल, लॉ की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। काउंसिल ने इंडिया टॉपर स्कॉलरशिप 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये स्कॉलरशिप लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल की ओर से दी जाएगी।
यह पढ़ें...रिज्यूमे बनाते समय बचें इन गलतियां से बचें
एलसैट इंडिया 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 22 मई, 2020 तक आवेदन करना होगा। परीक्षा का आयोजन 07 जून, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 मई, 2020 को जारी कर दिया जाएगा।
ये परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेपर-पेन मोड में आयोजित कीAll Pages जाती है। परीक्षा में उम्मीदवारों को दो घंटे बीस मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं।
यह पढ़ें...खाना बनाने का शौक रखने वाले अपनाएं ये करियर
पात्रता और इनाम : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले भारतीय नागरिक इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस परीक्षा के माध्यम से लॉ के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। टॉप करने वाले उम्मीदवार को चार लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।