JEE Mains Postponed: अभ्यार्थियों की मांग के बाद जेईई मेन परीक्षा की तारीखें बदली
JEE Main postponed: JEE मेन के पहले सत्र की परीक्षा स्थगित की गई है। JEE मेन 2022 एग्जाम पोस्टपोन नोटिस के साथ-साथ NTA ने परीक्षा की नई तारीखों का भी ऐलान करते हुए तारीखें 5 दिन आगे बढ़ाई गई हैं।;
JEE Main postponed: 21 अप्रैल को होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) 2022 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की तारीख को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। अभ्यार्थियों की मांग थी कि परीक्षा अप्रैल के बाद आयोजित की जाए और साथ ही परीक्षा में बैठने के लिए 2 की जगह 4 मौके दिए जाएं। छात्रों की मांग को मनाते हुए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी कर जानकारी दी है।
JEE मेन के पहले सत्र अप्रैल 2022 की परीक्षा स्थगित की गई है। JEE मेन 2022 एग्जाम पोस्टपोन नोटिस के साथ-साथ NTA ने परीक्षा की नई तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। JEE मेन अप्रैल 2022 परीक्षा की तारीखें 5 दिन आगे बढ़ाई गई हैं।
नई तारीख
पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा अप्रैल 2022 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022 को होनी थी। अब नई तारीख के अनुसार यह परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी और 4 अप्रैल तक चलेंगी। NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, JEE मेन एग्जाम अप्रैल 2022 की नई तारीख 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 01 व 04 मई 2022 है निर्धारित की गई हैं।
अभी जेईई मेन अप्रैल 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Mains 2022 application) भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यार्थियों को हमारा सुझाव है कि NTA की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को समय-समय पर जाकर देखते रहें।