नई दिल्ली: आईसीएआर-केंद्रीय हार्वेस्ट इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना ने यंग प्रोफेशनल के 17 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।
इनमें यंग प्रोफेशन-2 के आठ पर और यंग प्रोफेशनल-1 के नौ पद शामिल हैं। इन पदों को संस्थान वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरेगा। इंटरव्यू का आयोजन पदों के अनुसार 01 और 03 अक्टूबर 2018 को होगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार तय तिथि पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इन पदों का विवरण इस प्रकार हैं।
शैक्षिक योग्यता :
यंग प्रोफेशन-2 के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फूट टेक्नोलॉजी/फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग/बायो-केमेस्ट्री/फूड एंड न्यूट्रीशन/एनालिटिकल केमेस्ट्री/एग्रीकल्चरल प्रोसेस इंजीनियरिंग/पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। अथवा मास कम्युनिकेशन/मीडिया मैनेजमेंट/जर्नलिज्म/एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या मेकैनिकल/इंडस्ट्रियल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/एग्रीकल्चरल प्रोसेस इंजीनियरिंग में एमटेक या एमसीए की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा एग्रीकल्चरल प्रोसेस इंजीनियरिंग/फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग/प्रोसेस एंड फूड इंजीनियरिंग/फूड टेक्नोलॉजी/मेकैनिकल इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतन: 25,000 रुपये प्रतिमाह।
इंटरव्यू की तिथि: 01 अक्टूबर 2018 (सुबह 10 और दोपहर 02 बजे)
यंग प्रोफेशनल-1, पद : 09
शैक्षिक योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग/मेकैनिकल इंजीनियरिंग/केमेस्ट्री/फूड साइंस/फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी/फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी/बायो टेक्नोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में बीएससी की डिग्री या एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा कम्प्यूटर साइंस/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतन : 15,000 रुपये प्रतिमाह।
इंटरव्यू की तिथि : 03 अक्टूबर 2018 (सुबह 10 और दोपहर 02 बजे)
आयु सीमा (उपरोक्त) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 45 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.ciphet.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर यहां दिखाई दे रहे जॉब ऑर्प्चुनिटीज ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर Walk-in-Interview for the post of Young Professional-I and Young Professional-II at ICAR-CIPHET लिंक पर क्लिक करना होगा।
आवेदन पत्र के प्रारूप का ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटाकॉपियों व मूल प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि पर तय पते पर इंटरव्यू में शामिल होने पहुंचें।
यहां होगा इंटरव्यू :
कॉन्फ्रेंस हॉल, आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पीएयू कैम्पस, लुधियाना-141004 (पंजाब)
वेबसाइट : www.ciphet.in