Mp ayush UG Neet Result :एमपी आयुष UG का सीट आवंटन परिणाम जारी, देखें कौन सा कॉलेज हुआ अलॉट
Mp ayush ug 2024 result: मध्य प्रदेश आयुष युजी के लिए सीट आवंटन आ चुका है अभ्यर्थी अपनी सीट की स्थिति चेक कर सकते हैं;
MP Ayush UG :आयुष निदेशालय, मध्य प्रदेश द्वारा मध्य pradesh आयुष स्नातक के प्रथम चरण के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है, जिन भी कैंडिडेट्स ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया था वे ayush.mponline.gov.in से एमपी आयुष नीट यूजी 2024 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं ।
इस तारीख तक कॉलेज में करें रिपोर्ट
मध्य प्रदेश आयुष यूजी राउंड-2 काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया के द्वितीय चरण की अंतिम तारीख़ 8 october निर्धारित की गयी है. यूजी 2024 प्रथम आवंटन सूची में जो भी अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं उन्हें प्रवेश संबंधी प्रक्रिया की पुष्टि करने के लिए 5 से 8 अक्तूबर, 2024 इन तय तिथियों में आवंटित संस्थान में उसकी सूचना देना अनिवार्य रूप से जरूरी प्रक्रिया है।
Mp आयुष neet ug रिजल्ट कैसे देखे
Mp आयुष द्वितीय चरण की काउंसलिंग कार्यक्रम के लिए भी 16 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गयी है.जो भी अभ्यर्थी इस चरण के सीट आवंटन सूची देखने के लिए सक्षम हैं वे अधिकृत वेबसाइटर पर विजिट करके समस्त जानकारी लें सकते हैं.