NEET UG 2022: NTA ने जारी किया NEET प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल, 17 जुलाई को होगा Exam
NEET UG 2022: नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हो गए है, अब यह आवेदन की प्रक्रिया 6 मई तक ऑनलाइन चलेंगी। और NEET परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी।
NEET UG 2022: भारत की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। NEET UG 2022 के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हो गए है, अब यह आवेदन की प्रक्रिया 6 मई तक ऑनलाइन चलेंगी। और NEET परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी।
आवेदन के लिए पात्र अभ्यार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है, साथ ही NEET से जुड़ी जरूरी सभी जानकारी इस पर उपलब्ध होगी। अभ्यार्थियों को सलाह है कि वे दिए गए सीधे लिंक से नीट 2022 विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ ने निर्देश पढ़ कर ही आवेदन करें।
NEET PG 2022 एडिट विंडो आज 7 अप्रैल, 2022 की रात बंद हो जाएगी। जिन अभ्यार्थियों ने NEET PG परीक्षा के लिए आवेदन किया है, और फॉर्म में बदलाव की जरूरत महसूस करते हैं, वे आज फॉर्म में सुधार अवश्य कर लें।
NEET से जुड़ी जरूरी जानकारी
इस एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लिया जा सकता है। इस परीक्षा में छात्रों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। तीनों विषय में से प्रत्येक में दो खंड होंगे ए और बी, जबकि खंड ए अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे, खंड बी में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को केवल 10 का उत्तर देना होगा।
NEET 2022 परीक्षा हर बार ही तरह इस साल भी पेन और पेपर से ही देनी पड़ेगी। NEET 2022 परीक्षा देश की 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू व उर्दू में आयोजित की जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, NEET UG की प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक होगी। पेपर को हल करने के लिए छात्रों को 200 मिनट यानी 3 घंटे और 20 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा भारत के 543 शहरों और विश्व के 14 शहरों में होगी।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए, छात्रों को पहले अपना नाम, माता-पिता का नाम और संपर्क विवरण दर्ज करें।
पंजीकरण आईडी के साथ लॉगिन करें।
शैक्षिक योग्यता, पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के विवरण के साथ आवेदन करें।
पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर सहित दस्तावेज अपलोड करें।
ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन जमा करें।