Odisha BJD MLA Result: ओडिशा के बीजद विधायक ने 58 वर्ष की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, मिले 72% अंक

BJD विधायक अंगद कन्हार पारिवारिक समस्याओं की वजह से वर्ष 1978 में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। मगर, आज उन्होंने 58 वर्ष की उम्र में अपनी अधूरी शिक्षा पूरी कर ली।;

Written By :  aman
Update:2022-07-07 16:51 IST

BJD विधायक अंगद कन्हार

Odisha 10th Class Exam Result 2022 :ओडिशा (Odisha) राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित (Odisha 10th Class Exam Result 2022) किए। इस परीक्षा में 90.55 फीसदी छात्र उत्तीर्ण रहे। इन्हीं परीक्षा पास करने वाले छात्रों में से एक हैं राज्य की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) के विधायक अंगद कन्हार (BJD MLA  Angada Kanhar)। 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी के एमएलए अंगद कन्हार ने 58 वर्ष की उम्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा (Class 10 Board Examination) पास की है। बता दें कि, बीजद विधायक अंगद कन्हार ने इस परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंगद इस वर्ष कंधमाल जिले (Kandhamal District) के पीताबारी गांव के रुजंगी हाई स्कूल (High School) में परीक्षा (Exam) देने गए थे। जब बीजद विधायक परीक्षा देने जा रहे थे तब भी वो सुर्खियों में रहे थे। 

पारिवारिक वजहों से 1978 में नहीं दे पाए थे परीक्षा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजू जनता दल के एमएलए अंगद कन्हार को जब 10वीं का अपना रिजल्ट पता चला तो खबर मिलते ही वो सबसे पहले मंदिर गए और पूजा-पाठ किया। कन्हार ने जिस स्कूल में परीक्षा दी थी उसके टीचर, अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं तथा दोस्तों को भी उन्होंने बधाई दी। बताया जाता है कि पारिवारिक समस्याओं की वजह से वर्ष 1978 में अंगद परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। मगर, आज उन्होंने अपनी अधूरी शिक्षा पूरी कर ली।  

आगे भी जारी रखेंगे पढ़ाई 

बीजद विधायक अंगद कन्हार ने परीक्षा परिणाम के बाद मीडिया से कहा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे 10वीं परीक्षा देने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, मैं अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखूंगा। साथ ही, 'कन्हार ने कहा कि शिक्षा के संबंध में रिटायरमेंट आयु तय नहीं होती है।'

90.55 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास 

गौरतलब है कि, बुधवार को ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Odisha Board of Secondary Education) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी किये। इस साल 10वीं की परीक्षा में 90.55 फीसदी छात्र पास हुए। ओडिशा के स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस आर दास (SR Das) ने कहा, कि 'हाई स्कूल प्रमाणन परीक्षा में 8,925 स्कूलों के कुल 5 लाख 26 हजार 818 विद्यार्थी शामिल हुए थे। बता दें कि, इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 92.37 प्रतिशत लड़कियों तथा 88.77 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। 

Tags:    

Similar News