UPPSC Pre Result: PCS प्री 2019 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की सिविल सर्विसेज प्रांरभिक परीक्षा दिसंबर 2019 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।;

Update:2020-02-17 22:54 IST
बोर्ड एग्जाम पर बड़ा आदेश, 10वीं-12वीं के रिजल्ट में नहीं जुड़ेंगे बोनस अंक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की सिविल सर्विसेज प्रांरभिक परीक्षा दिसंबर 2019 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

आप यहां दिए गए लिंक uppsc pre 2019 result पर क्लिक करके भी रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए 6320 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में 15 दिसंबर 2019 को किया गया था। परीक्षा के बाद उम्मीदवार काफी परेशान थे। लोग महीनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे जिससे कि मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा सके।

यह भी पढ़ें...मोदी सरकार पर निशाना साधने के चक्कर में बुरे फंसे राहुल, मनमोहन को बता दिया…

अभी तक आयोग उत्तर कुंजी ओएमआर सीट की स्कैनिंग पूरी होने के बाद जारी करता था। इस वजह से उत्तर कुंजी जारी करने में देरी होती थी, क्योंकि पीसीएस प्री में शामिल होने वाले लाखों परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट स्कैन करने में समय लगता था। आयोग ने इस पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए परीक्षा के तीन दिन बाद ही उत्तर कुंजी जारी करने का नया रिकार्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें...शाहीन बाग़ होगा खाली: SC ने दी इस शख्स को जिम्मेदारी, अब कहां जायेंगे प्रदर्शनकारी

पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर को दो पालियों में प्रदेश के 19 शहरों में बनाए गए 1166 केंद्रों पर हुई थी। इसमें कुल पंजीकृत 544664 परीक्षार्थियों में से 318624 शामिल हुए थे जबकि 226040 अनुपस्थित थे।

Tags:    

Similar News