Naaraazgi Song: दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर का पहला गाना नाराजगी ने छुआ दिल
Lucky Baskhar Naaraazgi Song Out: दुलकर सलमान की पैन इंडिया फिल्म लकी भास्कर का पहला गाना नाराजगी जारी कर दिया गया है, दर्शकों को ये गाना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।;
Lucky Baskhar Naaraazgi Song Out: साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) जिनकी फिल्म सीता रमण जिसमें इनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आई थी। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। और ये आजतक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। ये फिल्म एक अनोखी प्रेम गाथा पर आधारित थी। तो वहीं अब सलमान दुलकर एक बार फिर से अपनी एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे है। जिसका नाम हैLucky Bashkar इस फिल्म इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है।
दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर का पहला गाना नाराजगी ऑउट ( Dulquer Salmaan Movie Lucky Baskhar Naaraazgi Song Out In Hindi)-
दुलकर सलमान की फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। इस गाने को आवाज विशाल मिश्रा और श्वेता मोहन ने दिया है। इस गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है।
सलमान दुलकर फिल्म लकी भास्कर स्टोरी (Lucky Baskhar Movie Story In Hindi)-
Dulquer Salmaan की फिल्म Lucky Baskhar एक कॉमन बैंकर की कहानी है, जो अपना काम पूरी वफादारी के साथ करता है और वो काफी बुद्धिमान भी है लेकिन उसकी वफादारी का कुछ लोग प्रयोग करके उसके बैंक अकाउंट में अचानक से काफी पैसे ट्रांसफर कर देते है। जिसके बाद भास्कर पर आरोप लगने लगता है और भास्कर कहता है कि यदि कोई औकात दिखाए तो एक झटके में उठा भी सकते है।
लकी भास्कर रिलीज डेट (Lucky Baskhar Release Date)-
दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की फिल्म लकी भास्कर (Lucky Baskhar) 27 सिंतबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।