Kangana Ranaut-Urfi Javed: कंगना रनौत ने उर्फी जावेद पर बरसाया प्यार, कहा 'आप प्योर और दिव्य हो'
Kangana Ranaut-Urfi Javed: कंगना के ट्वीट पर उर्फी जावेद ने रियेक्ट किया है। जिसके बाद कई यूजर इसपर कमैंट्स और रियेक्ट करते नज़र आ रहे है।;
Kangana Ranaut-Urfi Javed: कंगना रनौत ट्विटर पर वापस आ गई हैं। एक्ट्रेस करीब दो साल से इस प्लेटफॉर्म से दूर थीं। उनका ट्विटर अकाउंट ससपेंड कर दिया गया था और कुछ ही दिन पहले इसे वापस खोल दिया गया। इसके बाद से की एक्ट्रेस काफी एक्टिव हैं और लगातार कुछ न कुछ शेयर करती नज़र आ रहीं हैं। वहीँ थोड़ी देर पहले कंगना के ट्वीट पर उर्फी जावेद ने रियेक्ट किया है। जिसके बाद कई यूजर इसपर कमैंट्स और रियेक्ट करते नज़र आ रहे है।
ट्विटर पर कंगना रनौत ने उर्फी जावेद पर बरसाया प्यार
कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का एक बीटीएस वीडियो कुछ दिन पहले अपने फैंस के साथ शेयर किया था। ट्विटर पर कंगना रनौत वापस आ गई हैं और उम्मीद के मुताबिक, वो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। पठान से लेकर कई मुद्दों पर कंगना ने कई चीजों पर अपनी राय सभी के साथ शेयर की है। वहीँ इस दौरान कंगना की उर्फी जावेद से बहस हो गई। लेकिन अब लगता है कि सब ठीक है। दरअसल कंगना के एक ट्वीट पर उर्फी ने कुछ ऐसे रियेक्ट किया है जिससे लग रहा है कि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
क्या था पूरा मामला
इस कथित कैट फाइट की शुरुआत कंगना रनौत के एक ट्वीट से हुई, जिसमें कहा गया था कि देश खानों से प्यार करता है और मुस्लिम अभिनेत्रियों के प्रति जुनूनी रहा है। उनके इस ट्वीटका जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि, 'भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत ही अनुचित है।' इसके बाद उन्होंने कहा कि कला, धर्म से विभाजित नहीं होती है। कंगना रनौत ने उसी का जवाब दिया और समान नागरिक संहिता के बारे में बात की। अगला ट्वीट उर्फी का आया जिसने एक मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि यूनिफार्म उसके लिए एक बुरा विचार है क्योंकि वो अपने कपड़ों के लिए ही जानी जाती है। एक संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए, कंगना रनौत ने जवाब दिया और उर्फी को अपना प्यार भेजा। उसने उसे 'शुद्ध और दिव्य' कहा और किसी को भी उसे शर्मिंदा न करने की सलाह भी दी। एक्ट्रेस ने महादेवी अक्का की कहानी सुनाई कि कपड़े और उनकी कमी बस आत्म अभिव्यक्ति है। वहीँ अब फैंस दोनों की दोस्ती को देख थोड़े हैरान भी हैं और खुश भी।
अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नज़र आएँगी ,इसके बाद तेजस, चंद्रमुखी 2 में भी दिखाई देंगी।