Krrish 4 Cast: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, राकेश रोशन ने बताया
Krrish 4 Cast Update: राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 की कास्ट पर दिया अपडेट, इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री;
Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष जो कि भारतीय सिनेमा की पहली सुपरहीरो पर आधारित फिल्म है। फिल्म की अबतक तीन किस्ते आ चुकी है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब दर्शकों को कृष 4 (Krrish 4 Movie) का इंतजार है। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यही वजह है कि कृष 4 (Krrish 4) से संबंधित हर रोज अपडेट आता रहता है।
कृष 4 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री (Krrish 4 Cast Update)-
बॉलीवुड की सबसे सफल सुपरहीरों फिल्म फ्रेंचाइजी कृष की चौथी की किस्त को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। Krrish 4 की रिलीज का इंतजार है। ऋतिक रोशन (Krrish 4) की रिलीज का इंतजार है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर मूवी पर अपडेट आया है। जिसके बारे में खुद ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म का डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने मुहर लगाई है।
हालहि में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स द रोशंस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज (The Roshans) को रिलीज किया गया। जिसमें रोशन फैमिली के संघर्ष और सफलता की इनसाइड स्टोरी दर्शाया गया है। इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इस डॉक्यूमेंट-सीरीज को लेकर हालहि में रोशक रोशन ने सक्सेस पार्टी होस्ट की है।
इस पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) भी राकेश रोशन के साथ नजर आईं और इस दौरान पैपराजी ने राकेश से कृष 4 (Krrish 4) में रेखा के नजर आने को लेकर सवाल पूछा गया तो जिस पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि सबकुछ हैं आपको देखने को मिलेगा। राकेश रोशन के इस बयान से ये क्लियर हो गया है कि ऋतिक रोशन स्टारर कृष 4 (Krrish 4) में आपको रेखा की झलक देखने को मिलेगी।
बता दे कि कोई मिल गया है फिल्म से रेखा ने इस सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा हैं। कृष और कृष 3 में उन्होंने अहम भूमिका को अदा किया है। उम्मीद है कि कृष 4 (Krrish 4) में एक बार फिर से वह अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेंगी। लेकिन कृष 4 (Krrish 4) की रिलीज डेट पर भी किसी प्रकार का अपडेट नहीं आया है।