मां कसम! देशी गर्ल विदेशी क्या हुई... पार कर डाली बोल्ड्नेस की सारी हदें
प्रियंका चोपड़ा की कई तस्वीरें सामने आई हैं । एक तस्वीर में वो स्विमिंग के बाद गीले मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं । प्रियंका ने स्विमिंग का लुत्फ अकेले नहीं उठाया, बल्कि वहां, उनकी जेठानी सोफी टर्नर भी हरे रंग की बिकीनी में नज़र आईं ।;
मुंबई: अपनी एक्टिंग और अदाओं से मशहूर रही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों विदेशों में जमकर छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं । सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की कुछ बेहद हॉट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अपनी जेठानी और हॉलीवुड अभिनेत्री सोफी टर्नर के साथ स्विमिंग का मज़ा लेकर पूल के बाहर घूमती नज़र आ रही हैं ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें मियामी की बताई जा रही हैं । वायरल तस्वीरों में प्रियंका ब्राउन रंग की मोनोकिनी में दिखाई दे रही हैं ।
ये भी देखें : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाई महबूबा ने दिया ये बड़ा बयान
स्विमिंग के बाद गीले मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं
प्रियंका चोपड़ा की कई तस्वीरें सामने आई हैं । एक तस्वीर में वो स्विमिंग के बाद गीले मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं । प्रियंका ने स्विमिंग का लुत्फ अकेले नहीं उठाया, बल्कि वहां, उनकी जेठानी सोफी टर्नर भी हरे रंग की बिकीनी में नज़र आईं ।
इस दौरान सोफी टर्नर अपने पालतू कुत्ते को गोद में लिए भी नज़र आईं और उसके साथ एंजॉय करती दिखीं ।
सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा आपस में काफी अच्छी दोस्त हैं
आपको बता दें कि स्विमिंग पूल के पास की इन तस्वीरों में प्रियंका और सोफी तो दिखाईं दीं, लेकिन प्रियंका के पति निक जोनास कहीं नज़र नहीं आएं ।
गौरतलब है कि सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा आपस में काफी अच्छी दोस्त हैं । अक्सर दोनों एक साथ नज़र आती रहती हैं । सोशल मीडिया यूजर्स प्रियंका और सोफी की इन हॉट तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं ।
ये भी देखें : उन्नाव काण्ड : सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को एयरलिफ्ट कर एम्स लाने का दिया निर्देश
पिछले महीने प्रियंका चोपड़ा ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है
हाल ही में पिछले महीने प्रियंका चोपड़ा ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है । प्रियंका की बर्थडे पार्टी की भी कई तस्वीरें सामने आई थीं ।
प्रियंका का बर्थडे सेलिब्रेशन एक हफ्ते से भी ज्यादा चला था । बाद में पूरे परिवार के साथ प्रिय़ंका ने मियामी में ही बोट पार्टी भी एंजॉय किया था ।
बता दें कि प्रियंका के बर्थडे पर उनके पति निक ने करीब साढे तीन लाख रुपए का केक मंगवाया था, जोकि पांच मंज़िला था ।