अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बोले रणवीर सिंह
हाल ही में एक मैगजीन इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उनका क्या प्लान होगा। उन्होंने बताया 'मैं गोवा में एक सी-फेसिंग विला चाहूंगा जिसमें स्विमिंग पूल हो और जिसके पास मैं कुक कर सकूं, पेंटिंग बना सकूं, मूवी देख सकूं और योगा कर सकूं। साथ ही चाहूंगा कि मेरे ढेर सारे बच्चे वहां मेरे साथ मौजूद रहें।';
मुंबई: सिंभा, गल्ली बॉय जैसी ब्लॉक-बस्टर मूवी देने वाले एक्टर रणवीर सिंह के सितारे आज-कल बुलंदी पर है। वो एक के बाद एक दमदार फिल्में दे रहे हैं। उनकी शानदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आरही है।
हाल ही में एक मैगजीन इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उनका क्या प्लान होगा। उन्होंने बताया 'मैं गोवा में एक सी-फेसिंग विला चाहूंगा जिसमें स्विमिंग पूल हो और जिसके पास मैं कुक कर सकूं, पेंटिंग बना सकूं, मूवी देख सकूं और योगा कर सकूं। साथ ही चाहूंगा कि मेरे ढेर सारे बच्चे वहां मेरे साथ मौजूद रहें।'
ये भी देखे :टेनिस कोर्ट के बाद अब सानिया फिल्मी पर्दे पर दिखेंगी,रोनी स्क्रूवाला बनाएंगे उनपर फिल्म
रणवीर से जब बेबी प्लानिंग को लेकर एक प्रेस मीट में सवाल किया था तब उन्होंने कहा था कि यह फैसला दीपिका ही लेंगी। उन्होंने कहा था कि, 'यह मेरा फैसला कम दीपिका का ज्यादा है। मैंने इस बारे में उन पर फैसला छोड़ा है।'
ये भी देखे :फिल्म जंगली का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए अंदाज में दिखेंगे एक्शन मैन विद्युत जामवाल
आपको बता दें, दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने फिल्म प्रॉजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं। दीपिका जहां जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग शुरू करेंगी जो एक ऐसिड अटैक पीड़िता की असल जिंदगी पर आधारित है, वहीं रणवीर कपिल देव की बायॉपिक में नजर आएंगे और साथ ही करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी दिखेंगे।