Salman Khan: दुबई से लौटे भाईजान को एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ ने ऐसा घेरा कि सलमान हुए परेशान, देखें वीडियो

Salman Khan: एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस बीच सलमान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं।

Update:2023-04-26 18:38 IST
Salman Khan (Image Credit: Instagram)

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Salman Khan Movie Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इस बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

दुबई से लौटे सलमान खान

दरअसल, सलमान खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई गए थे, जहां से वह अब वापस लौट आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट एंड ब्लू जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं। सलमान खान के साथ उनके बॉडीगॉर्ड शेरा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एयरपोर्ट पर सलमान खान को फैंस ने घेरा हुआ है, जो सलमान खान के साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेताब हैं। हालांकि, सलमान खान जल्दी-जल्दी चल रहे हैं ताकी इस भीड़ से निकलकर वह कार में बैठ सके।

सलमान के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

सलमान का ये वीडियो अब जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने सलमान खान की तारीफ में कमेंट बॉक्स भर दिया। जहां एक यूजर ने लिखा, 'भाई आपकी फिल्म जबरदस्त है।' तो किसी ने कमेंट किया, 'बाप-बाप होता है।' एक ने लिखा, 'भाईजान की एंट्री।' किसी ने कमेंट किया, 'भाई आप सबके दिलों की जान हो। आपकी फिल्म सुपरहिट है।'

पांचवें दिन क्या रहा सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मल्टीस्टारर मूवी ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई में गिरावट साफ दिख रही है। 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 83.53 करोड़ हो गया है। 'किसी का भाई किसी की जान' ने शुक्रवार को 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़ और सोमवार को 10.17 करोड़ का कलेक्शन किया था। 5वें ही दिन जिस तरह फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में जाकर सिमटा है, वो मेकर्स और भाईजान के फैंस को निराश कर सकता है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही हैं कि फिल्म अपने एक से दो दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

Tags:    

Similar News