सुशांत की बहन ने दिया सबूत, रिया के झूठ की खोली पोल, बताई हकीकत
रिया चक्रवर्ती पहली बार मीडिया के सामने आई हैं। रिया ने अपने इंटरव्यू में सुशांत की बहनों पर सवाल उठाया तो सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सबूत के साथ रिया की बातों को जवाब दिया है।;
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के मामले को रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के सामने मुंह खोला है। रिया पर सुशांत के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से उनसे पूछताछ चल रही है।
�
हर दिन रिया से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब रिया ने सामने आकर कई सवालों पर अपनी बात रखी है. इस बीच रिया ने एक सवाल के जवाब में सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह से ही सवाल पूछ लिया है।
यह पढ़ें...कंगना रनौत की फिल्म Tejas: टेक ऑफ को तैयार, रिलीज डेट पर हुआ ये एलान
�
रिया ने सुशांत के परिवार से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह से ही सवाल पूछा , मीतू सिंह सुशांत के साथ 8 से 13 जून तक थीं। रिया ने कहा वो भी सुशांत की बहन से इस बारे में जानना चाहती हैं कि आखिर हुआ क्या था। रिया का कहना है कि उन्होंने 8 जून को घर छोड़ दिया था लेकिन उनकी बहन साथ रही थीं।
�
�
बता दें कि इस रिया चक्रवर्ती पहली बार मीडिया के सामने आई हैं। रिया ने अपने इंटरव्यू में सुशांत की बहनों पर सवाल उठाया तो सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सबूत के साथ रिया की बातों को जवाब दिया है।
�
यह पढ़ें...रिया-अंकिता का झगड़ा: सुशांत को लेकर भिड़ी दोनों, खोली एक दूसरे की पोल
सुशांत की बहन श्वेता के पोस्ट देखे...
इधर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जो फ्लाइट की टिकट की है, जिसमें दिख रहा है कि श्वेता सिंह ने 26 जनवरी को अमेरिका से भारत आई थीं।
�
चट्टान की तरह उसके साथ था परिवार
श्वेता ने लिखा- 'रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते... सही है, इसलिए मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी, क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वह ठीक नहीं है।
�
मै उससे मिलने आई, इससे भी दुख की बात यह थी कि मैं भाई से नहीं मिल सकी, क्योंकि जब तक मैं वहां पहुंची भाई चंडीगढ़ से चला गया था क्योंकि चंडीगढ़ पहुंचने के तुरंत रिया ने उसे 25 फोन कॉल्स किए 2-3 दिनों के कम समय क्यों?? उसे वापस बुलाने की इतनी जल्दी क्यों थी!! परिवार हमेशा चट्टान की तरह उसके साथ था। किसी की हिम्मत भी है तो एक पल के लिए संदेह कर के देखा'।
�
काश... भाई कभी भी उस लड़की से नहीं मिलते
इसके साथ ही श्वेता ने कुछ ट्वीट भी किए, जिसमें उन्होंने रिया को सुशांत की जिंदगी में आना ही गलत बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- काश... भाई कभी भी उस लड़की से नहीं मिलते। बिना उसकी सहमित के उसे ड्रग्स दिया और बाद में उसे मनाया कि वह ठीक नहीं था, उसे मनोचिकित्सक के पास लेकर गई। रिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दो ।
�
यह पढ़ें...बारिश का अलर्ट: राजस्थान में फिर बरसेगा बादल, इन जिलों में गिरेगा पानी
�
भगवान तो जरूर करेंगे न्याय
दूसरे ट्वीट में श्वेता ने फिर रिया पर निशाना साधा और कहा- तुम्हें नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की मौत के बाद उसकी छवि को और खराब करने की की हिम्मत है । तुम्हें क्या लगता है, तुम जो कर रही हो भगवान वो नहीं देख रहे?
फिलहाल, इस केस को लेकर सीबीआई जांच जारी है और इस पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. उन पर अब तक कई आरोप लग चुके हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।