जान की भीख मांगी रही ये अभिनेत्री, मिल रही हैं धमकियां

एक्ट्रेस ने लिखा कि अटैक ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से डरा दिया है। मेरी लाइफ नॉर्मल हो रही थी कि मुझे फिर से धमकियां मिल रही हैं। मैं बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रही हूं और योगेश चेहरा मुझे हमेशा सताता रहता है।;

Update:2020-11-19 23:16 IST
मालवी मल्होत्रा को मिल रहीं धमकियां, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर पिछले महीने में उनके एक दोस्त ने हमला कर दिया था, जिसमें वो गंभीर रूप घायल हो गयी थीं। इस मामले में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी कि वो हमला करने वाले युवक को पिछले एक साल से जानती है और वह उनसे शादी करना चाहता था। मालवी के प्रस्ताव को ठुकरा देने पर उसने हमला कर दिया। अब इस बीच मालवी मल्होत्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें अजनवी लोगों से धमकियां मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: अब भूटान में घुसा चीनः डोकलाम के पास बसाया गांव, खुद जानकारी दे फंसा

...अब मुझे मौत की धमकी मिल रही है

दरअसल, ऐक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। एक्ट्रेस ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि योगेश कुमार ने मुझ पर हमला किया था। अब मुझे मौत की धमकी मिल रही है और वो लोग कह रहे हैं कि मैंने सही नहीं किया है। आगे उन्होंने लिखा कि मुझे और मेरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है।



ये भी पढ़ें: रानी लक्ष्मीबाई को झांसी वालों ने किया याद, चित्र प्रदर्शिनी की रूप में मनाई जयंती

मैं बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रही हूं...

एक्ट्रेस ने लिखा कि अटैक ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से डरा दिया है। मेरी लाइफ नॉर्मल हो रही थी कि मुझे फिर से धमकियां मिल रही हैं। मैं बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रही हूं और योगेश चेहरा मुझे हमेशा सताता रहता है। उन्होंने लिखा कि मैं मुंबई पुलिस द्वारा योगेश को गिरफ्तार करने के प्रयासों की सराहना करती हूं। मैं अनुरोध करती हूं कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को पुलिस सुरक्षा प्रदान हो ताकि इस तरह के हमलों को रोक जा सके। एक्ट्रेस ने ट्वीट में कहा कि मैं इस घटना के बाद डरी हुई हूं।

ये भी पढ़ें: सावधानः ये पासवर्ड भूलकर भी न बनाएं, जल्द हो जाएंगे हैक

Tags:    

Similar News