Gujarat Election Results 2022: गुजरात में BJP की प्रचंड जीत, कांग्रेस-AAP साफ..12 दिसंबर को शपथ ग्रहण
प्रह्लाद जोशी बोले- 'मॉडल ऑफ गुजरात' को लोगों ने स्वीकारा
गुजरात चुनाव के रुझानों को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा, 'मॉडल ऑफ गुजरात को लोगों ने स्वीकार किया है। इस मॉडल को देश में भी अब लोग स्वीकार कर रहे हैं। यह रिकॉर्ड जीत है। ऐतिहासिक जीत पर मैं गुजरात की जनता को धन्यवाद करता हूं।'
राजनाथ सिंह- हमें विश्वास था हम गुजरात जीतेंगे
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। बीजेपी इस वक्त 151 सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी की सफलता पर रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमें विश्वास था हम गुजरात जीतेंगे।'
गुजरात में बीजेपी की पहली जीत
धोराजी से बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की। अपनी जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने गुजरात के लोगों से पूछा- 'हाउ इज द जोश'।
हार का अंदेशा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने बैठक शुरू की
गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में संभावित हार को देखते हुए पार्टी दफ्तर में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर (Jagdish Thakor) के साथ गुजरात चुनाव के ऑब्ज़र्वर मुकुल वासनिक, बीके हरिप्रसाद तथा प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा की बैठक जारी है।
विजयवर्गीय बोले- AAP का गुजरात से पतन शुरू हुआ
गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP को अभी तक के रुझानों में महज 6 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है। AAP पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'AAP का गुजरात से पतन शुरू हो गया है।'
बीजेपी के अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे
- अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। वो 3300 मतों से आगे हैं।
- मनसा सीट पर चार राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के जेएस पटेल 9967 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- राजकोट पूर्वी सीट से बीजेपी के उदय कांगड 8000 वोट से आगे चल रहे हैं।
-वाडवान से बीजेपी उम्मीदवार 5000 मतों से आगे है।
- मणिनगर में भाजपा कैंडिडेट 7303 वोटों से आगे चल रहे हैं।
AAP आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है- मनीष सिसोदिया
गुजरात-हिमाचल विधानसभा में जारी मतगणना के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है। इसके लिए पूरे देश को बधाई।'
मोरबी में बीजेपी प्रत्याशी आगे
गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में मोरबी से बीजेपी आगे चल रहे है। मोरबी से भाजपा उम्मीदवार कांतिलाल आगे चल रहे हैं। याद करें मोरबी में चुनाव से ठीक पहले ब्रिज हादसा हुआ था। जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी।
सौराष्ट्र में 54 में से 45 सीटों पर बीजेपी आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र में बीजेपी नया इतिहास रचती नजर आ रही है। बीजेपी यहां 54 में से 45 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, दक्षिण गुजरात की 35 में से 27 सीटें पर बढ़त बनाए हुए है। इसी तरह, मध्य गुजरात की 61 में से 55 सीटें बीजेपी जीतते दिख रही है। माना जा रहा है, बीजेपी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
BJP को अब तक मिले 53.36% वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के अनुसार, अभी तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 53.36%, कांग्रेस को 26.62% और आम आदमी पार्टी (AAP) को 13.51% वोट मिले हैं।