Gujarat Election Results 2022: गुजरात में BJP की प्रचंड जीत, कांग्रेस-AAP साफ..12 दिसंबर को शपथ ग्रहण
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न
चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 153 सीटों पर आगे चल रही है। इस वक्त मतगणना जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर में जश्न मनाना शुरू कर दिया है। ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी वर्कर नाच रहे हैं।
BJP मुस्लिम बहुल इलाकों में भी आगे
-भरूच विधानसभा सीट से भाजपा आगे
- अंकलेश्वर सीट से बीजेपी आगे
- जम्बूसर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे
- वागरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
- नवसारी राउंड-2, जलालपुर बीजेपी आगे
- वलसाड जिले के सभी 5 सीटों पर मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे
- अहमदाबाद के अधिकतर सीटों पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच मुकाबला। कांग्रेस तीसरे स्थान पर।
- निकोल विधानसभा सीट पर BJP के जगदीश विश्वकर्मा 5666 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- गोधरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 4773 वोटों से आगे।
सौराष्ट्र और ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस से AAP पीछे
गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों में चंद घंटों में तस्वीरें साफ हो जाएगी। शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो सौराष्ट्र क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में AAP कांग्रेस से पिछड़ती नजर आ रही है। इस हिस्से में कांग्रेस का दबदबा रहा है। हालांकि, AAP ने कांग्रेस के वोट बैंक को प्रभावित किया है।
EC के अनुसार बीजेपी 77 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव के 98 सीटों का रुझान आ गया है। जिसमें बीजेपी 77, कांग्रेस 12 और आम आदमी पार्टी (AAP) 7 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं।
घाटलोडिया सीट पर CM भूपेंद्र पटेल आगे
अहमदाबाद की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली घाटलोडिया सीट पर BJP प्रत्याशी सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने अमी याग्निक को उतारा है। अहमदाबाद के अधिकतर सीटों पर रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच मुकाबला है। कांग्रेस तीसरे स्थान पर है।
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल पीछे चल रहे
बीजेपी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से पीछे चल रहे हैं। उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2,961 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट से AAP उम्मीदवार अमर सिंह 3,139 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 996 वोट मिले हैं।
मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी को बढ़त
गुजरात में शुरुआती रुझान में मुस्लिम बहुल इलाके में भाजपा अधिकतर सीट जीतते नजर आ रही है। भरूच (Bharuch) जैसी जगहों पर भी बीजेपी का यहां आगे होना प्रदेश में नए इतिहास बनने का सूचक है। बता दें, 17 ऐसी सीटों पर 9 में बीजेपी आगे है जो पिछले चुनाव की तुलना में 3 अधिक है। वहीं, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। AAP खाता खोलते भी नहीं दिख रही।
हार्दिक-अल्पेश-जिग्नेश मेवाणी आगे
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं। इसके अलावा, कांग्रेस प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) भी इस समय आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बनती नजर आ रही है।
AAP का CM चेहरा ईशुदान गढ़वी पीछे
गुजरात में आम आदमी पार्टी को शुरुआती रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। खंभालिया सीट (Khambhalia seat) से AAP के सीएम फेस ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं।
बीजेपी 130, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे, AAP का खस्ता हाल
गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बदलाव जारी है। बीजेपी अभी 130 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है, उसे और 51 सीटें मिलती दिख रही है। AAP महज 4 सीटों पर आगे है।