Aparajita Flower Benefit:जानें अपराजिता का फूल सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद
Aparajita Flower Benefits: नीले रंग का खुबसूरत सा दिखने वाला अपराजिता का फूल ज्यादातर पूजा पाठ में इस्तेमाल होता है। अपराजिता का फूल सेहत के लिए फायदेमंद है।;
Aparajita Flower Benefits: नीले रंग का खुबसूरत सा दिखने वाला अपराजिता का फूल ज्यादातर पूजा पाठ में इस्तेमाल होता है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानतें होंगे कि अपराजिता का फूल (Blue Pea) सेहत के लिए भी फायदेमंद है। अपराजिता का फूल कई बीमारियों में राहत देता है। अपराजिता के फूल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जैसे पी-कोमैरिक एसिड, डेलफिनिडिन-3, कैम्फेरॉल, 5-ग्लूकोसाइड आदि। ये सभी शरीर को लाभ पहुंचाते हैं। तो आइए जानते हैं अपराजिता का फूल सेहत के लिए कैसे हैं फायदेमंद
इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद
अपराजिता का फूल इम्यूनिटी सिस्टम (Immunity System) के लिए फायदेमंद माना जाता है। अपराजिता के फूल के अर्क से बनी चाय पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होता है क्योंकि यह चाय इंफ्लेमेशन और इन्फेक्शन ने लड़ने में मदद करता है। इससे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनता है।
वेट लॉस में मदद
वेट लॉस (Weight Loss) करने वालों के लिए अपराजिता का फूल बेहद जरूरी है। अपराजिता का फूल वेट लॉस करने में मदद करता है। अपराजिता के फूल के अर्क के सेवन करने से शरीर में फैट सेल्स जल्दी नहीं बनते, जिसके कारण वजन नहीं बढ़ता। वजन कम करने की सोच रहे तो अपराजिता का फूल आपके लिए बेहतर विकल्प है।
ब्लड प्रेशर करें कंट्रोल
ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कंट्रोल करने में अपराजिता का फूल मददगार होता है। इस फूल में एंटी ऑक्सीडेंट होता है, जो इंफ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में सहायता करता है। ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर आप अपराजिता फूल का सेवन कर सकते हैं।
गले की समस्या मिटाएं
गले में दर्द, सूजन, खांसी या सर्दी होने पर अपराजिता के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। कफ या बलगम की समस्या होने पर भी अपराजिता का पत्ता फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आप अपराजिता के पत्ते को पानी में गर्म करके गरारे करें। आप इसमें थोड़ी मात्रा में नमक भी मिला सकते हैं। इससे आपके गले से जुड़ी कोई भी समस्या खत्म हो जाएगी।
दिल को रखें दुरुस्त
दिल को दुरुस्त रखने में अपराजिता का फूल काफी मदद करता है। दरअसल अपराजिता के पत्ते में पाया जाने साल पोटैशियम दिल को स्वस्थ रखता है। साथ ही कोलेस्ट्रोल लेवल को भी घटाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार कर दिल से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
बालों के लिए लाभदायक
बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए अपराजिता के पत्ते और फूल दोनों ही लाभदायक होते हैं। अपराजिता के पत्ते में पाया जाने वाला बायो फ्लेवोनोइड्स बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही यह बालों की ग्रोथ के लिए लाभदायक है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बाल जल्दी सफेद नहीं होते। साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। इसके लिए आप अपराजिता के पत्तों को उबालकर उसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की मिला सकते हैं। इससे बाल खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बनते हैं।