सेक्स से दूर हो सकती है ये समस्या, जाने अन्य फायदें
जब भी सेक्स का नाम सामने आता है तो कई इस शब्द से शर्माने लगते है तो कई अपना मुह छिपाने लगते है। इसको साधरण तरीके से समझाना या बता पाना बेहद मुश्किल भरा है। दुनिया में जितने प्रकार के लोग हैं उतनी उनकी सेक्स को लेकर उमीदें और कल्पना;
जब भी सेक्स का नाम सामने आता है तो कई इस शब्द से शर्माने लगते है तो कई अपना मुह छिपाने लगते है। इसको साधरण तरीके से समझाना या बता पाना बेहद मुश्किल भरा है। दुनिया में जितने प्रकार के लोग हैं उतनी उनकी सेक्स को लेकर उमीदें और कल्पना। सेक्स के बारे में कई लोगों की आम धारणा केवल संतान प्राप्ति और शारीरिक सुख लेना है। इस बात से लोग अनजान होते है कि सेक्स से अच्छी एक्सरसाइज भी हो जाती है। सेक्स एक ऐसी क्रिया है, जिसके द्वारा कई बीमारियों को दूर भी किया जा सकता है।
सेक्स के दौरान शरीर में रक्त संचार तेज होता है। इससे हृदय सहित कई अंगों का अच्छा व्यायाम हो जाता है। हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि यदि निश्चित समय के अंतराल के बाद सेक्स किया जाए तो किडनी में पथरी की समस्या को इससे दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या कहता है शोध? और सेक्स करने के कई अन्य फायदे..
तुर्की में हुआ शोध
myUpchar से जुड़ीं एम्स की डॉ. वीके राजलक्ष्मी बताती हैं कि भारत की कुल आबादी में से 12 फीसदी को युरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की आशंका है, जिनमें से 50 फीसदी मरीजों के गुर्दे को क्षति पहुंचती है। इस बीच, तुर्की में हुए एक शोध में पता चला है कि सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार यदि शारीरिक संबंध स्थापित किए जाते हैं तो किडनी की पथरी खुद ही बाहर निकल जाती है. अब भारतीय मूत्र विशेषज्ञ डॉक्टर भी इस शोध पर पूरी तरह से सहमति जता रहे हैं। भारतीय डॉक्टरों का भी मानना है कि सेक्स के दौरान निकलने वाला एक महत्वपूर्ण यौगिक छोटी पथरियों को स्वत: बाहर निकालने में मददगार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः फिर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो: सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, कही ये बात
सेक्स के दौरान उत्पन्न होता है नाइट्रस ऑक्साइड
मूत्र विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स करने के दौरान शरीर में नाइट्रस ऑक्साइड उत्सर्जित होने लगता है और उत्तेजना की अवस्था में यह मूत्र नलिका से बाहर निकल जाता है। जब नाइट्रस ऑक्साइड शरीर से बाहर निकलता है तो वह क्षण सेक्स के दौरान बहुत सुखद अहसास देता है. हालांकि, डॉक्टरों का यह भी मानना है कि इस संबंध में अभी और प्रयोग तथा परीक्षण किए जाने की आवश्यकता है। इस शोध में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि सेक्स के दौरान जब नाइट्रस ऑक्साइड उत्सर्जित होता है तो इससे मूत्र नलिका की मांसपेशियों को बहुत ज्यादा राहत मिलती है, इसलिए भी किडनी रोगी को अच्छा महसूस होता है।
ये भी पढ़ेंः भारत को एलएसी में कोई बदलाव मंजूर नहीं, चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी सेना
इस बात का रखे ध्यान
कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि किडनी में पथरी के दर्द से कराह रहे मरीज को सेक्स करने की सलाह देना ठीक नहीं हो सकता है।चूंकि, सेक्स करने से किडनी की पथरी ठीक होती है, ऐसा कोई प्रामाणिक शोध नहीं हुआ है इसलिए कुछ मामलों में इसके नकारात्मक परिणाम भी सामने आ सकते हैं। इन डॉक्टरों का मानना है कि सेक्स करने के बजाय किडनी से पथरी को ठीक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और नियमित रूप से दवा लेते रहना चाहिए।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।