Brain Ke Liye Best Foods: ब्रेन को हेल्दी रखेंगे 3 फूड, बढ़ाएंगे फोकस और मेमोरी, बच्चे से लेकर बड़े करें डाइट में शामिल

Best Foods For Brain: ब्रेन को हेल्दी रखने और इसकी कार्यक्षमता को सुधारने के लिए डाइट का सही होना बेहद जरूरी है। ब्रेन हेल्थ को बूस्ट करने के लिए आप इन चीजों को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

Written By :  Shreya
Update:2025-01-02 11:03 IST

Brain Ke Liye Best Foods (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Best Foods To Boost Brain Health and Memory: शरीर को सही तरह से काम करने के लिए ब्रेन (Brain) का हेल्दी होना बेहद जरूरी है। क्योंकि दिमाग यानी ब्रेन को हमारे शरीर का 'पावरहाउस' कहा जाता है। ब्रेन शरीर के अंगों को सिग्नल भेजता है तभी वो प्रतिक्रिया करते हैं। इसलिए ब्रेन हेल्थ (Brain Health) को बूस्ट करना बेहद जरूरी है। दिमाग को सेहतमंद बनाए रखने के लिए बेहतर लाइफस्टाइल और डाइट का होना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल करके ब्रेन को हेल्दी (Foods To Keep Brain Healthy) रख सकते हैं। इनके जरिए दिमाग के फंक्शन को भी सुधारा जा सकता है।

दिमाग को हेल्दी रखने वाले फूड्स (Brain Health Ke Liye Kya Khaye)

आपका ब्रेन ज्ञान, बुद्धि, तर्कशक्ति, स्मरण, विचार निर्णय, और व्यक्तित्व जैसे कई कामों का नियंत्रण करता है। ऐसे में इसके फंक्शन का सही होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप इन फूड्स का सेवन कर सकते हैं।

1- अखरोट (Walnuts)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर आप अपने ब्रेन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो अखरोट को जरूर खाएं। यूसीएलए के एक अध्ययन ने अखरोट के अधिक सेवन को बेहतर संज्ञानात्मक परीक्षण स्कोर से जोड़ा है। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो दिमाग के सेल्स को नुकसान से बचाते हैं और याददाश्त बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके सेवन से तनाव कम होता है और मेमोरी दुरुस्त रहती है। यहां तक अखरोट खाने से आप अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं।

2- बेरीज (Berries)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रिसर्च से पता चला है कि फ्लेवोनोइड्स, नेचुरल प्लांट पिगमेंट्स जो बेरीज को कलर देते हैं, वह मेमोरी को सुधारने का काम भी करते हैं। इसके अलावा विटामिन सी, ए, के, एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, फाइबर से भरपूर बेरीज ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन से बचाने, एकाग्रता बढ़ाने, कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। बेरीज खाना आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

3- हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Leafy Vegetables)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मम्मी-पापा, बड़े बुजुर्ग ऐसे ही आपके हरी सब्जियां खाने के पीछे नहीं पड़े रहते। ये सब्जियां आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होती हैं। इनसे दिमाग की कार्यक्षमता (Brain Function) को भी बढ़ावा मिलता है और ब्रेन हेल्दी रहता है। केल, पालक, कोलार्ड और ब्रोकोली जैसी पत्तेदार सब्जियां विटामिन के, ल्यूटिन, फोलेट और बीटा कैरोटीन जैसे ब्रेन हेल्दी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती हैं। शोध से पता चलता है कि ये प्लांट बेस्ट फूड्स संज्ञानात्मक गिरावट को धीमा करने में मदद कर सकते हैं।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News