Langya Virus: दुनिया पर एक और वायरस का खतरा, चीन में नए वायरस ने दी दस्तक, जानें कितना खतरनाक है
Langya Virus in China: कोरोना (CoronaVirus) और मंकी पॉक्स (Monkeypox) का खतरा टला नहीं कि नए वायरस ने एंट्री ले ली। नए वायरस का नाम है जूनोटिक लांग्या वायरस (Zoonotic Langya virus)
Langya Virus in China: कोरोना (CoronaVirus) और मंकी पॉक्स (Monkeypox) का खतरा अभी टला नहीं कि एक नए वायरस ने एंट्री ले ली है। इस नए वायरस का नाम है जूनोटिक लांग्या वायरस (Zoonotic Langya virus), चीन में इस नए वायरस लंग्या वायरस की पुष्टि हुई है। इस वायरस से 35 लोग संक्रमित भी पाए गए हैं। ज्यादातर देशों ने इस नए वायरस पर नज़र रखना शुरू कर दिया है, जिसके अब तक दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दे कि चीन में इस वायरस का पता चला है। यह चीन के शेडोंग (Shandong) और हेनान (Henan) प्रांतों में पाया गया है। यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है। इसके पहली बार यह 2018 के अंत में शेडोंग और हेनान के उत्तर-पूर्वी प्रांतों में पाया गया था। वहीं ये इस साल का सबसे हालिया मामला है। वैज्ञानिकों का कहना कहा कि वायरस जानवरों से मनुष्यों में फैल सकता है। इसके लिए शोधकर्ताओं ने जंगली जानवरों का परीक्षण किया। लोगों में, इस वायरस के लक्षण कुछ इस प्रकार नजर आ रहें हैं: बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना और मांसपेशियों में दर्द सहित आदि।
लैंग्या वायरस निपाह वायरस की फैमिली से आते हैं, जो एक घातक वायरस है। निपाह वायरस आम तौर पर चमगादड़ में पाए जाते हैं। कोविड की तरह निपाह भी सांस लेने से निकली बूंदों से फैल सकता है। WHO ने निपाह को अगली महामारी का कारण बनने वाले वायरस के एक रूप में लिस्ट किया है। निपाह से जुड़ी कोई भी वैक्सीन अभी मौजूद नहीं है।
वहीं ताइवान इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा। ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, इस वायरस के इंसान से इंसानों में फैलने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। हालांकि, अभी यह जानना और पता लगाना जरूरी है कि क्या वायरस इंसानों के बीच फैल सकता है या नहीं। साथ ही कहा कि इस वायरस को लेकर लोगों को इससे जुड़े सभी अपडेट पर पूरा ध्यान देने चाहिए। घरेलू पशुओं पर किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि 2% बकरियां और 5% कुत्ते पॉजिटिव पाए गए। 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों के टेस्ट के परिणाम बताते हैं कि चूहे की तरह दिखने वाला एक छोटा स्तनपायी छछूंदर भी लंग्या वायरस के फैलने का कारण बन सकता है।