Omicron Variant का नया लक्षण, सिर्फ रात में दिखाई देगा, ना करें बिल्कुल भी इग्रोर

Coronavirus Omicron Variant Symptoms :इस बीच दावा किया जा रहा है कि ओमिक्रॉन का एक नया लक्षण है जो रात में दिखाई देता है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-12-12 14:51 IST

कोरोना जांच (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Coronavirus Omicron Variant Symptoms: दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (Coronavirus Ka Naya Variant) ओमिक्रॉन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लेकिन इस स्वरूप के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ ही अब तक ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से संक्रमित किसी मरीज के जान जाने की खबर अब तक नहीं आई है। हालांकि नए स्वरूप की गंभीरता को अधिक जानने के लिए विश्वभर में अध्ययन जारी है। इस बीच डॉक्टर ने कोविड-19 के नए वेरिएंट (Covid-19 New Variat) के लक्षण को लेकर आगाह किया है। 

ओमिक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता, लक्षणों और संक्रमण दर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। अफ्रीका के वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे संक्रमित होने वाले मरीजों को शरीर में दर्द, थकान और सिरदर्द जैसी समस्या हो रही है तो वहीं इस बीच दावा किया जा रहा है कि ओमिक्रॉन का एक नया लक्षण (Omicron Ka Naya Lakshan) है जो सिर्फ रात में दिखाई देगा। तो चलिए जानते हैं कौन सा वो लक्षण-  

(सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

ओमिक्रॉन मरीजों में दिख रहे कौन से लक्षण 

दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग के जनरल प्रैक्टिशनर डॉक्टर उनबेन पिल्ले (South African Dr. Unben Pillay) ने बताया कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमितों को रात में पसीना आने समस्या हो सकती है। साथ ही यह भी बताया गया है कि अगर मरीज ठंडी जगह पर भी है तभी भी उसे पसीना आ सकता है। कई बार इतना ज्यादा पसीना आता है कि इसके कपड़े या बिस्तर तक गीला हो सकते हैं। इसके अलावा शरीर में दर्द की भी शिकायत मरीज को हो सकती है। 

इसके अलावा डॉक्टर उनबेन पिल्ले ने बताया कि मरीजों को सूखी खांसी की समस्या भी हो रही है, जो कि सभी वेरिएंट में देखा जा चुका है। साथ ही बुखार, मांसपेशियों में दर्द, गले का छिलना जैसी समस्या मरीजों को होने की बात कही जा रही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों को भी हल्का बुखार आ सकता है। हालांकि यह भी बताया गया कि बुखार अपने आप ही कम हो जाता है। इसके अलावा ओमिक्रॉन में भी मरीज को बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकती है। डॉक्टरों ने इन लक्षणों को पहचान कर कोविड-19 की जांच कराने की सलाह दी है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News