नई दिल्ली : पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में हृदय गति रुक जाने के कारण मौत होने का खतरा अधिक होता है। कनाडा में किए गए एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन में यह बात भी पता लगी है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है जबकि पुरुषों की संख्या कम हो रही है।
यह भी पढ़ें : रिपोर्ट: HIV संक्रमण से दिल के रोग का जोखिम दोगुना
कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा हार्ट इंस्टीट्यूट की ओर से यह अध्ययन किया गया है। अध्ययनकर्ता लुइस सन ने कहा कि हृदय गति रुकने की घटनाओं, परिणामों और प्रसव में लिंग भेद का अध्ययन करने के लिए शोध की शृंखला में यह अपने तरह का पहला अध्ययन है। यह अध्ययन कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित किया गया है। अध्ययन के अनुसार महिलाओं में दिल की बीमारी के कारण होने वाली मौतों में 35 फीसदी मौत की मुख्य वजह हृदय गति रुकना है।