Kidney Failure Symptoms:किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये 4 संकेत

Kidney Failure Symptoms: किडनी शरीर का ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा है जो ब्लड से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करती है। किडनी बॉडी में सोडियम और पोटेशियम के स्तर को कंट्रोल करती है।

Update: 2022-07-19 13:52 GMT

Kidney ( Image: Social Media)

Kidney Failure Symptoms: किडनी शरीर का ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा है जो ब्लड से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करने का काम करती है। किडनी शरीर में पीएच, सोडियम और पोटेशियम के स्तर को कंट्रोल करती है। डायबिटीज, चोट, हाई ब्लड प्रेशर, अधिक दवाइयों आदि के सेवन के कारण किडनी डैमेज हो जाती है। ऐसे में किडनी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।

खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण भी किडनी डैमेज हो जाती है। किडनी डैमेज होने का संकेत बहुत मामूली है। लेकिन इन संकेतों को नजरअंदाज करने पर बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं किडनी खराब होने से पहले शरीर क्या संकेत देता है

त्वचा ड्राई होना

किडनी की समस्या होने पर त्वचा ड्राई हो जाती है। त्वचा में खुजली होना भी किडनी डिसऑर्डर का संकेत है। दरअसल जब किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थ को ब्लड से निकालने में सक्षम नहीं होती। तब ब्लड में विषाक्त पदार्थ इकठ्ठा होने लगते हैं, जिससे त्वचा में खुजली के साथ दुर्गंध आने लगती है। अगर आपको ऐसी समस्या है तो ध्यान दें।

कमजोरी और थकान होना

किडनी खराब होने से पहले थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। बिना शारीरिक परिश्रम के भी कमजोरी या थकान महसूस हो तो किडनी चेक करा लें। किडनी की बीमारी होने पर व्यक्ति पहले से ज्यादा कमजोर हो जाता है। यहां तक की चलने फिरने में भी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आपको शरीर में ऐसा लक्षण दिखें तो समय रहते डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। 

लगातार पेशाब आना

किडनी की समस्या होने पर लगातार पेशाब आता है। दरअसल एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति दिन में 6 से 10 बार पेशाब जाता है लेकिन अगर 10 से ज्यादा बार पेशाब लगने लगे तो इसे किडनी खराब होने की शुरुआती लक्षण समझना चाहिए। कुछ लोगों को पेशाब में खून भी निकलता है। दरअसल यह किडनी डैमेज के कारण ब्लड सेल्स के पेशाब में रिसने के कारण होता है। इस संकेत को नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह खतरे की घंटी हो सकती है। इसलिए इस लक्षण पर ध्यान दें और डॉक्टर से दिखाएं।

पैरों में सूजन

किडनी खराब होने पर पैरों में अक्सर सूजन रहता है। दरअसल जब किडनी खराब होती है तब शरीर में सोडियम जमा होने लगता है, जिससे पैरों में सूजन बढ़ जाती है। इसे एडिमा कहा जाता है। हालांकि टॉक्सिक किडनी में आंखों और चेहरे में सूजन देखी जाती है, लेकिन इसके लक्षण हाथ, पैर और टखनों को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए इन संकेतो पर ध्यान दें।


 

Tags:    

Similar News