Health Tips: इन 6 बीमारियों के कारण हाथ और पैरों में होती है झनझनाहट

Health Tips: अक्सर हाथ पैर में झनझनाहट की शिकायत होती रहती है। कई बार हम इन चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बनता है। ।;

Update:2022-07-22 22:29 IST

Tingling ( Image: Social Media)

Health Tips: अक्सर हाथ पैर में झनझनाहट की शिकायत होती रहती है। कई बार हम इन चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बनता है। अगर आपके भी हाथ और पैर में झनझनाहट होती है तो इसे इग्नोर ना करें क्योंकि यह बीमारी का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं किन 6 बीमारियों के कारण हाथ और पैरों में झनझनाहट होती है

थायराइड

अगर आपको थायराइड की समस्या है तो आपके हाथ और पैरों में झनझनाहट की शिकायत हो सकती है। थायराइड में मरीज को हाथ और पैर में झनझनाहट होती है। कभी कभी हाथ और पैर सुन्न भी पड़ जाते हैं। इसलिए अगर आपको यह समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर से जल्द संपर्क करना चाहिए।

डायबिटीज

डायबिटीज में पैरों में झनझनाहट की शिकायत रहती है। दरअसल हाथ-पैरों में झनझनाहट होना डायबिटीज का शुरूआती लक्षण हो सकता है। यह झनझनाहट पैरों के तलवों से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे पैर में होने लगती है। साथ ही व्यक्ति का हाथ-पैर सुन्न पड़ जाता है। डायबिटीज के 70 फीसदी मरीजों में यह समस्या देखने को मिलती है। डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक हाई होने और बहुत लो होने के कारण पैरों की नसें डैमेज हो जाती हैं, जिस कारण वह सही तरीके से काम नहीं कर पाती। इसलिए अगर आपको यह समस्या है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

संक्रमण

कई बार हाथ और पैरों में झनझनाहट होने का एक कारण संक्रमण भी है। दरअसल कई वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण नसों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपके हाथों और पैरों में दर्द या अकड़न का कारण बन जाते हैं। इनमें से कुछ वायरस एचआईवी, लाइम रोग, दाद, एपस्टीन-बार, हेपेटाइटिस बी और सी, वेस्ट नाइल, साइटोमेगालोवायरस हैं। इसलिए ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज करवाएं।

कमजोरी

अगर आपके हाथ और पैरों में झनझनाहट की शिकायत होती है तो ये कमजोरी का लक्षण हो सकता है। कमजोरी महसूस होने पर हाथ और पैरों में झनझनाहट महसूस होती है। इसलिए अपने खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। कमजोरी के कारण अक्सर झनझनाहट की शिकायत होती है।

किडनी फेलियर

हाथ और पैरों में झनझनाहट की एक वजह किडनी फेलियर भी है। दरअसल किडनी खून में उन टॉक्सिन से छुटकारा दिलाने में मदद करती है, जो नसों को चोट पहुंचा सकते हैं। इसलिए जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है, तो हाथ और पैरों में झुनझुनाहट का अहसास हो सकता है। अगर आपको यह समस्या है तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

ट्यूमर

ट्यूमर के कारण भी हाथ और पैरों में झनझनाहट होने की समस्या होती है। दरअसल नसों के आसपास या उस पर बढ़ने वाले ट्यूमर के कारण झनझनाहट का अहसास होता है। अन्य जगहों पर होने वाला ट्यूमर इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है और नर्व डैमेज का कारण बन सकता है। इसलिए अगर आपको झनझनाहट की शिकायत लगातार बनी हुई है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज करवाएं। थोड़ी भी लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। 


Tags:    

Similar News