Remedies For SunTan: सनटैन हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

Remedies For Sun Tan: गर्मी के मौसम में सनटैन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। सूर्य की किरणें सेहत पर ज्यादा प्रभाव डालती हैं। जिसका असर चेहरे पर देखने को मिलता है।;

Update:2022-07-16 19:06 IST

Suntan (Image: Social Media)

Remedies For Suntan: गर्मी के मौसम में सनटैन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। सूर्य की किरणें सेहत पर ज्यादा प्रभाव डालती हैं। जिसका असर चेहरे पर देखने को मिलता है। सनटैन के कारण चेहरा बेजान नजर आने लगता है। सनटैन से छुटकारा पाने के लिए कई प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं। हालांकि कुछ घरेलू उपाय भी किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं सनटैन हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय 

टमाटर

अगर आप सनटैन की समस्या से जूझ रहें है तो टमाटर का इस्तेमाल करें। टमाटर में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक होती है, जो सनटैन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार है। इसके लिए एक टमाटर लें और इसका रस निकाल लें। अब इसको रुई के सहारे से त्वचा के टैन्ड जगहों पर लगाएं। आप चाहें तो टमाटर को दो हिस्सों में काटकर सीधे चेहरे पर लगाएं। इस उपाय को करने से त्वचा मुलायम हो जाएगी और सनटैन की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इसे रोजाना करने से बहुत फायदा मिलेगा।

नींबू-शहद

नींबू-शहद का मिश्रण चेहरे पर कमाल का निखार लाता है। सनटैन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नींबू-शहद आपके लिए बेहतर विकल्प है। इसके लिए एक नींबू का रस निचोड़ लें और अब इसमें शहद की कुछ बूंदे मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। जब यह सूख जाएं तो चेहरा साफ पानी से धो लें। दरअसल नींबू एक ब्लीचिंग के तौर पर काम करता है और विटामिन सी से भरपूर होता है। वहीं शहद से त्वचा में नमी बनी रहती है। इस उपाय को करने से चेहरा ग्लो तो करेगा ही साथ ही सनटैन से छुटकारा भी दिलाएगा।

खीरा और दूध

चेहरा को खूबसूरत बनाने के लिए खीरा और दूध का फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह काम करता है और खीरा सनटैन को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए कच्चे दूध में खीरे का रस मिलाकर अच्छे से त्वचा पर लगाएं। फिर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब सूख जाएं तो माइल्ड क्लींजर से धो लें। इस उपाय को करने से चेहरा खुबसूरत बनता है और त्वचा में नमी बनी रहती है। इस पैक को आप दिन में दो बार इस्तेमाल करें। 

नारियल का दूध

नारियल का दूध सनटैन से छुटकारा दिलाता है क्योंकि नारियल के दूध में विटामिन सी और ऐसे एसिड होते हैं जो डी टैनिंग एजेंट के तौर पर काम करते हैं। इसके लिए एक कॉटन बॉल को नारियल के दूध में डूबो लें और इसे टैन वाली जगह पर लगाएं। जब यह सूख जाएं तब चेहरे को पानी से धो लें। 


Tags:    

Similar News