Silent Attack : भीषण गर्मी में साइलेंट अटैक बन रहा बड़ा खतरा, नहीं दिखते कोई लक्षण

Silent Attack : प्रचंड गर्मी और साइलेंट अटैक एक बेहद खतरनाक कॉम्बिनेशन बन गया है, जो जानलेवा साबित हो रहा है। अचानक लोगों की मौतें हो रहीं हैं। राजस्थान, यूपी, ओडिशा, जगह जगह से खबरें आ रहीं हैं कि देखते देखते अचानक किसी की सड़क पर मौत हो गई।

Written By :  Neel Mani Lal
Update: 2024-05-31 15:59 GMT

Silent Attack : प्रचंड गर्मी और साइलेंट अटैक एक बेहद खतरनाक कॉम्बिनेशन बन गया है, जो जानलेवा साबित हो रहा है। अचानक लोगों की मौतें हो रहीं हैं। राजस्थान, यूपी, ओडिशा, जगह जगह से खबरें आ रहीं हैं कि देखते देखते अचानक किसी की सड़क पर मौत हो गई।

दरअसल, अत्यधिक गर्मी इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान पशु पक्षियों के दिल के स्वास्थ्य के लिए भी एक बड़ा जोखिम पैदा कर सकती है। तेज गर्मी दिल के घातक दौरे की संभावना को दोगुना कर सकती है। एक हालिया रिसर्च ने अत्यधिक गर्मी और हृदय संबंधी समस्याओं के बीच संबंध को जोड़ा है। सबसे खतरनाक बात ये है कि एक्सट्रीम तापमान की वजह से हार्ट अटैक एकदम चुपके से आता है बिना कोई संकेत दिए।

सिस्टम पर दबाव

होता ये है कि गर्मी की लहर के दौरान शरीर के कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को खुद को ठंडा रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, खासकर उन लोगों में जिन्हें पहले से ही दिल की बीमारी है। सिस्टम की यह अतिरिक्त मेहनत संवेदनशील व्यक्तियों में दिल के दौरे को ट्रिगर कर सकती है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के एक अध्ययन के अनुसार सिर्फ चार दिन की हीट वेव के दौरान घातक दिल के दौरे का जोखिम दोगुना पाया गया।

क्या होता है?

- ऊंचा तापमान डीहाईड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन का कारण बन सकता है, जिससे हृदय प्रणाली पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है।

- गर्मी रक्त वाहिकाओं के फैलाव को बढ़ावा देती है, जो ब्लड प्रेशर को कम कर करने के अलावा हृदय पंप करने की क्षमता को कम कर सकती है। जिनको पहले हृदय रोग है उनमें ये खतरा बढ़ जाता है।

- हीट वेव के साथ वायु प्रदूषण और ज्यादा शारीरिक परिश्रम का कॉम्बिनेशन और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

- हीट वेव के दौरान हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहिए।

Tags:    

Similar News