ब्लड क्लॉट: हल्के में न लें इन पांच लक्षणों को, नहीं तो हो सकता है बड़ा खतरा

डॉक्टर के मुताबिक, सीने में दर्द होना और सूखी खांसी होना भी ब्लड क्लॉट का एक लक्षण है। यदि ऐसी आपको समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Update: 2021-03-24 10:42 GMT
ब्लड क्लॉट: हल्के में न लें इन पांच लक्षणों को, नहीं तो हो सकता है बड़ा खतरा

नई दिल्ली: ब्लड क्लॉट, जो हमारे शरीर के लिए कभी अच्छा होता है, तो कभी घातक। अच्छा इसलिए कह सकते है कि क्लॉट रक्त के स्राव को रोकता है, लेकिन जब यही क्लॉट मांसपेशियों के पास की नसों में बनने लगता है, तो ये हमारे लिए हानिकारक हो जाता है। चलिए जानते ब्लड क्लॉट के उन लक्षणों के बारे में जो हमारे लिए खतरनाक हो सकते है...

सूजन होना

ब्लड क्लॉट होने का प्रमुख लक्षण होता है- हाथ पैर में सूजन होना। यदि आपको रोज हाथ-पैर में दर्द की समस्या होती है, जो आपको डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए।

स्किन का लाल होना

हाथ-पैर में सूजन के साथ-साथ स्किन पर लाल निशान पड़ने लगते है। इसके कारण मांसपेशियों में खिचाव की भी समस्या हो सकती है। ऐसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

सांस लेने की समस्या

यदि फेफड़ों में ब्लड क्लॉड की समस्या होती है, तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकती है। फेफड़ों में ब्लड क्लॉट होने के कारण सांस लेने की समस्या होती है और अपनी एनर्जी पावर भी कम हो जाती है।

सीने में दर्द होना

कभी-कभी ब्लड क्लॉट के कारण सीने में दर्द की भी समस्या देखने को मिलती है। अधिकतर लोग इस हार्ट अटैक समझ लेते है लेकिन ये पल्मोनरी एम्बोलिज्म होने के लक्षण होते है। इसकी वजह से फेफड़ों तक जाने वाली खून की नलिकाओं में खून जम जाता है, जिसके कारण सीने में दर्द होता है।

सूखी खांसी

डॉक्टर के मुताबिक, सीने में दर्द होना और सूखी खांसी होना भी ब्लड क्लॉट का एक लक्षण है। यदि ऐसी आपको समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News