Corona Vaccine: इस राज्य ने बना दिया रिकॉर्ड, 100% एडल्ट आबादी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजाली (Rajiv Saizal) ने रविवार को जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश ने 100% एडल्ट आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगा दी है। साथ ही ऐसा करने वाला हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-30 15:30 IST

कोरोना वैक्सीन लगवाती महिला ( फोटो: न्यूजट्रैक)

Himachal Pradesh : देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर जल्द शुरू होने की चर्चाओं के साथ ही वैक्सीनेशन (vaccination) भी तेजी से किया जा रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजाली (Rajiv Saizal) ने रविवार को जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश ने 100% एडल्ट आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगा दी है। साथ ही ऐसा करने वाला हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है।

नवंबर तक दूसरी डोज लगाने की तैयारी

इतना ही नहीं अब राज्य का नवंबर तक दूसरी डोज लगाने की तैयारी है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सैजाली ने कहा कि हमारा लक्ष्य 30 नवंबर तक इन सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 13 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके हैं और टीकाकरण के क्षेत्र में भी प्रदेश शुरुआत से अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें पीएम मोदी लाभार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों से बात करेंगे।

राज्य में 1965 कोरोना के एक्टिव मामले

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी 28 अगस्त कोरोना वायरस के 209 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 2,13,122 पर पहुंच गई। संक्रमण के कारण और छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 3,575 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में से दो चंबा से और एक-एक व्यक्ति कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला से थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus case in Himachal Pradesh) के एक्टिव केसों की संख्या 1,965 थी जो आज कम होकर 1,814 रह गई. 354 मरीजों के संक्रमण से उबरने के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,07,713 हो गई। 

Tags:    

Similar News