Coronavirus In Himachal Pradesh: 26 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, सीएम जयराम ठाकुर ने दिए निर्देश

Coronavirus In Himachal Pradesh: हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान इस माह की 26 तारीख तक बंद कर दिया गया है। ये फैसला कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए स्कूल बंद की गई है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-09 07:47 IST

26 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, सीएम जयराम ठाकुर ने दिए निर्देश

Coronavirus In Himachal Pradesh: हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान इस माह की 26 तारीख तक बंद कर दिया गया है। ये फैसला कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए स्कूल बंद किए गए है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डीसी और आला अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की गई। वहीं, सीएम ने बाद में कोविड नियमों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।साथ में वहीं, वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकहा कि आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जा सके। वहीं, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कोविड नियमों का का पालन करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई पर्यटक नियमों का उल्लघंन करते पाया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News