Himachal Pradesh: किन्नौर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

Earthquake in Himachal Pradesh: 5 सेकंड तक कंपित करने वाले इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी है।;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2022-02-06 13:43 IST

भूकंप के झटके (photo : social media )

Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) स्थित किन्नौर (kangra) में रविवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। अनुमानित तौर पर ज्ञात हुआ है कि यह भूकम्प रविवार सुबह करीब 11:30 के आसपास घटित हुआ है, तथा इस भूकंप के झटके करीब 5 सेकंड (5 seconds) तक महसूस किए गए।

इस भूकंप के चलते स्थानीय लोग डर कर अपने घरों और इमारतों से भाग कर बाहर आ गए। 5 सेकंड तक कंपित करने वाले इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी है।

भूकंप के झटके समाप्त होने के पश्चात भी लोग काफी समय तक अपने घरों से बाहर ही रहे तथा अंततः आगे किसी और खतरे का अंदेशा खत्म होने के बाद ही अपने घरों की ओर प्रस्थान क़िया। हालांकि अभीतक की जांच और छानबीन के आधार पर भूकंप के चलते किसी भी तरह के जान अथवा माल का नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 10 किमी नीचे 

भूकंप वैज्ञानिकों द्वारा इस भूकंप के विषय में प्राप्त जानकारी के आधार पर ज्ञात हुआ है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 10 किमी नीचे था।

किन्नौर में साल 2022 के इस पहले भूकंप के झटकों के चलते लोगों के बीच अभी भी खौफ व्याप्त हैं। भूकंप के झटकों के रुकने के पश्चात घरों के भीतर वापस लौटने के बावजूद भी लोगों के भीतर अभी भी डर का माहौल है। सुबह के वक़्त आमतौर पर सभी लोग अपने दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त थे जब भूकम्प के झटके महसूस होना शुरू हुए थे।

4.1 की तीव्रता का भूकंप

भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक 4.1 की तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी में आता है, जो को आमतौर पर काफी मात्रा में तबाही मचाने के लिए पर्याप्त है। हालांकि अभितक इस भूकंप के चलते किसी भी प्रकार की तबाही या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

Tags:    

Similar News