Earthquake in Himachal Pradesh: सुबह-सुबह भूकंप से कांप उठा धर्मशाला, रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता
Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह 14 जनवरी 2023 को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है।;
Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह 14 जनवरी 2023 को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। ये भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किलोमीटर पूर्व में महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से जान माल के क्षति की सूचना नहीं है। बता दें कि साल 2022 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर को भी हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया था। उस दिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी। ये भूकंप के झटके जिला मंडी के नालू में आए थे। लेकिन राहत की बात ये रही थी कि उस दिन भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
हिमाचल में बीते साल कब-कब आया भूकंप
बता दें कि इससे पहले बीते साल 16 नवंबर 2022 को भी मंडी और कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 3 दिसंबर को चंबा के चुराह में रात को भूकंप आया था। 16 दिसंबर को भी किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त इस भूकंप की तीव्रता 3.40 मापी गई थी।
उत्तरकाशी में कल आया था भूकंप
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार 13 जनवरी को भू्कंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। लेकिन, अच्छी बात ये है कि भूकंप के झटकों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में जहां एक ओर जमीन धंसने और दरारें लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी है, वहीं उत्तरकाशी में भूकंप के आने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 250 किमी दूर था। भूकंप का झटका तीव्र नहीं था लेकिन डर है कि जोशीमठ की धंसती जमीन को यह झटके कहीं और अधिक नुकसान न पहुंचा दें।